55 घंटों में 61 हजार राम नाम से बनाई हनुमान की पेंटिग, सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan975774

55 घंटों में 61 हजार राम नाम से बनाई हनुमान की पेंटिग, सोशल मीडिया पर वायरल

डॉ शिवानी मंडा (Dr. Shivani Manda) ने राम नाम को एक सूत्र में पिरोते हुए महज 55 घंटों में भगवान हनुमान जी की तस्वीर को कागज पर पेंटिंग के रूप में उकेरा है.

डॉ शिवानी मंडा ने 55 घंटों में 61 हजार राम नाम से बनाई हनुमान की पेंटिग.

Nagaur: कहते हैं दिल में जोश और मन में जज्बा हो तो कोई कुछ भी कर सकता है. चीजों का सदुपयोग करते हुए चित्र बनाकर रिकॉर्ड बनाने वाली डॉ शिवानी मंडा (Dr. Shivani Manda) ने राम नाम को एक सूत्र में पिरोते हुए महज 55 घंटों में भगवान हनुमान जी की तस्वीर को कागज पर पेंटिंग के रूप में उकेरा है. तस्वीर बनाने के लिए 10 सामान्य कलर पेन को काम में लेते हुए 61001 राम नाम शब्दों से बनाई गई है यह तस्वीर.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम, कई जिलों में हुए अलग-अलग आयोजन

शब्दों को इस तरह लिखा गया है कि दूर से देखने पर एक के साधारण फोटो हो परंतु पास से देखने पर राम नाम के एक एक शब्द दिखाई देते हैं. डॉ शिवानी मंडा (Dr. Shivani Manda) नागौर जिले के ढाढरिया कला (Dhadharia Kala) की रहने वाली है. उनके पिता नागौर जिले के मेड़ता रोड के राजकीय विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है, तो वहीं उनकी मां गृहणी है.

 चिकित्सा के साथ चित्रकारी और टाइपोग्राफी में रूचि
डॉ शिवानी मंडा (Dr. Shivani Manda) खुद एक सरकारी चिकित्सक है. जो जोधपुर जिले के लोहावट के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत है. चिकित्सा सेवा के साथ-साथ वह अपनी रूचि के अनुसार चित्रकारी (Painting and Typography) और टाइपोग्राफी में समय निकलती रहती है. डॉ शिवानी मंडा ने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने 10 कॉमन कलर पेन उपयोग करते हुए बनाई है.   

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया
बचपन से ही चित्रकारिता रुचि बनी हुई है, जो अब एक जुनून सा बन गई है. डॉ शिवानी मंडा ने इससे पहले राम नाम से श्री राम मंदिर (SriRam Mandir) की तस्वीर बनाई. उस तस्वीर में 76 हजार एक सौ राम नाम को एक सूत्र में पिरोते हुए श्री राम मंदिर की आकृति बनाई. इस तस्वीर से डॉक्टर शिवानी मंडा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया.

घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक पर अबतक 101 पेंटिंग बना चुकी 
इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लोक देवता वीर तेजाजी के जीवन का चित्रण खादी के कपड़े पर फडनुमा चित्र बना चुकी है. साथ ही साथ वेस्ट प्लास्टिक के ढक्कन ,दूध की थैली, पानी की बोतल इत्यादि पर 101 प्रकार की कलाकृतियां बनाकर उन पर पेंटिंग बना चुकी है. ताकि प्लास्टिक को बाहर ना फेंक कर घर में ही सजावट में काम लिया जा सके.  वही इन दिनों डॉ शिवानी मंडा की कला आकृतियां सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है.  

यह भी पढ़ें- राजस्व मामलों के निस्तारण में सबसे अव्वल आया Tonk, प्रदेश में मिली 'A' श्रेणी

केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने दी शुभकामनाएं 
डॉ शिवानी मंडा के इस अनोखे अंदाज को देखते हुए नागौर के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने भी डॉ शिवानी मंडा को शुभकामनाएं दी. साथ ही नागौर के पूर्व सांसद सीआर चौधरी (CR Chaudhary) ने बताया कि उनके क्षेत्र में डॉ शिवानी मंडा ने जिस प्रकार अपनी कलाकृति से पहचान बनाई है, वह बहुत ही सराहनीय है. डॉ शिवानी मंडा ने जिस प्रकार शब्दों को एक सूत्र में बांधते हुए टाइपोग्राफी के माध्यम से एक आकृति का रूप दिया गया है वह बहुत ही सुन्दर है.  

Trending news