आठ माह से नहीं मिला कोविड स्वास्थ्य सहायकों को वेतन भुगतान, उठाई आवाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1086092

आठ माह से नहीं मिला कोविड स्वास्थ्य सहायकों को वेतन भुगतान, उठाई आवाज

 राजस्थान के नागौर जिला मे लगातार कोविड स्वास्थ्य सहायक द्वारा वेतन भुगतान को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. पीछले आठ माह से कोविड सहायकों को एक रूपया भी वेतन भुगतान नहीं हुआ. 

मूण्डवा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

Nagaur: राजस्थान के नागौर जिला मे लगातार कोविड स्वास्थ्य सहायक द्वारा वेतन भुगतान को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. वहीं पीछले आठ माह से कोविड सहायकों को एक रूपया भी वेतन भुगतान नहीं हुआ. इसी को लेकर आज नागौर जिले के मूण्डवा नगरपालिका के कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा मूण्डवा तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी को वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan के इस जिले में पहली सोने की खान, 600 किलो का भंडार

इस दौरान कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में वह कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपने सेवाएं दे रहे हैं लेकिन आठ माह बाद भी उनको अभी तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पडा है. कोविड स्वास्थ्य सहायक दूर गांवो से बसों से आते हैं अपने पैसे खर्च करके. ऐसे में लगातार आठ माह से उनको वेतन भुगतान नहीं मिलने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कोविड स्वास्थ्य सहायक मिथलेश सिखवाल ने बताया कि लगभग कई जगहों पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को वेतन भुगतान हो गया है लेकिन मूण्डवा नगरपालिका के कोविड स्वास्थ्य सहायकों को अभी तक एक रूपया भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में उनके उपर अब आर्थिक बोझ पड़ रहा है. वेतन भुगतान करने के मांग को लेकर आज मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान मूण्डवा नगरपालिका के सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Ajmer: पैसों के लेनदेन से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी ने बताया कि आज मूण्डवा नगरपालिका के कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपने भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने बताया कि पिछले आठ माह से उनको वेतन भुगतान नहीं मिलने रहा है. ऐसे में नागौर जिला कलेक्टर पियूष समारिया और नागौर सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया और मूण्डवा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश बूगासरा से संपर्क कर जल्द ही वेतन भुगतान करवाने की बात कही.

Reporter: Damodar Inaniya

Trending news