आधे कपड़ों में सड़क पर दौड़ी विदेशी सैलानी ने अब खाना पीना भी छोड़ा, घरवालों से भी नहीं हो पा रहा संपर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1097742

आधे कपड़ों में सड़क पर दौड़ी विदेशी सैलानी ने अब खाना पीना भी छोड़ा, घरवालों से भी नहीं हो पा रहा संपर्क

पुष्कर में शुक्रवार को आधे कपड़ों में घूमती विदेशी सैलानी को देख सबके होश फांका हो गये थे जिले पुलिस ने पकड़ा था और कपड़े पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. विदेशी सैलानी नीदरलैंड की रहने वाली है. जो नशे की हालत में पकड़ी गयी थी. अस्पताल में भर्ती विदेशी सैलानी सिंथिया नेदिनी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसने अब खाना-पीना भी छोड़ दिया है.

आधे कपड़ों में सड़क पर दौड़ी विदेशी सैलानी ने अब खाना पीना भी छोड़ा, घरवालों से भी नहीं हो पा रहा संपर्क

Pushkar: पुष्कर में शुक्रवार को आधे कपड़ों में घूमती विदेशी सैलानी को देख सबके होश फांका हो गये थे जिले पुलिस ने पकड़ा था और कपड़े पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. विदेशी सैलानी नीदरलैंड की रहने वाली है. जो नशे की हालत में पकड़ी गयी थी. अस्पताल में भर्ती विदेशी सैलानी सिंथिया नेदिनी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसने अब खाना पीना भी छोड़ दिया है. महिला को अजमेर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज जारी है.

यहां भी पढ़ें: छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला था बड़ा भाई, कार ने कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

इस बीच विदेशी सैलानी को नीदरलैंड वापस भेजने की कोशिश जारी है जिसके लिए दिल्ली में नीदरलैंड एंबेसी से संपर्क किया गया. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक महिला के दोस्तों से संपर्क हो पाया है पर महिला के परिवार से एंबेसी का कोई संपर्क अभी तक नहीं हो सका है ऐसे में विदेशी महिला की वतन वापसी पर संशय बना है. हालांकि पुलिस और एंबेसी की पूरी कोशिश है कि महिला को जल्द से जल्द वापस भेजा जाए. 

यहां भी पढ़ें:  Ladnun: भावुक मां ने क्यों कहा - पुलिसवालों को भगवान भलो करिज्यो, आक कांटो भी मत भाजज्यो

आपको बता दें कि पुष्कर में विदेशी सैलानियों की इस तरह की हरकत करना पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इजरायल की एक महिला नग्न हालत में सड़कों पर घूमती दिखी थी. पुष्कर में आने वाले सैलानी अक्सर आसानी से मिल जाने वाले नशे की जद में फंसकर इस तरह की हरकतें करते दिख जाते हैं और पुष्कर का नाम खराब होता है.

Trending news