अजमेर में 2 दिन तक नहीं आएगा पानी, मुख्य पाइप लाइन के रखरखाव का होगा काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1118666

अजमेर में 2 दिन तक नहीं आएगा पानी, मुख्य पाइप लाइन के रखरखाव का होगा काम

अजमेर जिले के गांव और शहरों में 2 दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी जलदाय विभाग द्वारा आज रात 10:00 बजे से 48 घंटे का शटडाउन लेकर बिसलपुर की मुख्य लाइन में मुख्य पंपिंग स्टेशनों के रखरखाव का काम किया जाएगा. 

अजमेर में 2 दिन तक नहीं आएगा पानी

Kekri: अजमेर जिले के गांव और शहरों में 2 दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी जलदाय विभाग द्वारा आज रात 10:00 बजे से 48 घंटे का शटडाउन लेकर बिसलपुर की मुख्य लाइन में मुख्य पंपिंग स्टेशनों के रखरखाव का काम किया जाएगा. शटडाउन के दौरान 13 तरह के रखरखाव के काम होंगे जलदाय अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों की तैयारियों के मद्देनजर यह शटडाउन लिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- International Women’s Day 2022: अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, हर महिला को दी जाएगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग

जलापूर्ति बाधित रहने से अजमेर पुष्कर किशनगढ़ नसीराबाद ब्यावर केकड़ी सरवाड़ पीसांगन जवाजा श्रीनगर मांगलियावास सहित समूचे अजमेर जिले में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. अजमेर शहर में बुधवार को पेयजल आपूर्ति सप्लाई करने के उद्देश्य से जलदाय विभाग ने पानी का स्टोरेज किया है.

बिसलपुर बांध से अजमेर जा रही 1600 एमएम पाइप लाइन के केकड़ी से नसीराबाद के बीच में नया स्लूयूस वाल लगाया जाएगा. इसी पाइपलाइन में 500 एमएम का नया स्कार वाल लगाया जाएगा. केकड़ी पंप हाउस में 100 एमएम का स्कार वाल लगाया जाएगा. बीसलपुर धडोली से केकड़ी की 15 एमएम पेयजल पाइप लाइन में 200 एमएम का स्कार वाल लगाया जाएगा. बिसलपुर से अजमेर जा रही मुख्य पाइप लाइन में हैंडल का लीकेज दुरुस्त किया जाएगा. वहीं 26 एमएलं रा वाटर डिग्गी की साफ सफाई की जाएगी और यहां लाकर लेवल इंडिकेटर लगाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक, इस बात को लेकर कटारिया ने जताई नाराजगी

केकड़ी से नसीराबाद जा रही 1600 एमएम पेयजल पाइप लाइन में चार जगह एयर वाल के आइसोलेशन वाल लगाए जाएंगे. सरवाड़ गोयला के बीच 1500 एमएम पाइप लाइन में दो जगह मेन होल के लिंकेज ठीक करवाएं जाएंगे. इसी लाइन में एयर कुशन वाल का पाइप बदला जाएगा. सरवाड़ के पास दो जेडवीवी में प्लग वेल्डिंग एवं 6 जगह पर एयर वेट पाइप बदले जाएंगे. तथा दो जगह एयर वाल के आइसोलेशन वाल ठीक किए जाएंगे.

Trending news