अलवर: एसपी ने क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1518357

अलवर: एसपी ने क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

Alwar News: राजस्थान के अलवर में मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा शनिवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलेभर से आए थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक मीटिंग में मौजूद थे. 

 

अलवर: एसपी ने क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, अपराध पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

Alwar News: राजस्थान के अलवर में मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा शनिवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलेभर से आए थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक मीटिंग में मौजूद थे. क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जिले भर के थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक को अपराध पर अंकुश लगाने और थानों में चल रही पेंडेंसी निपटाने के दिशा-निर्देश दिए है. 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि नए साल में पहली क्राइम मीटिंग आयोजित की गई है. इस क्राइम मीटिंग में 2023 की पुलिस की प्राथमिकता और पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई गाइडलाइन की पालना करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. उन्होंने बताया कि थानों में बने स्वागत कक्ष साइबर थाना और जो भी नए थाने खुले है, उनको क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है.

साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए आदेश है कि जिलेभर के प्रत्येक थाने पर सभी थाना प्रभारी बारह बजे से 3 बजे तक थाने पर समस्या लेकर आए परिवादी की समस्या को सुना जाए और इसके अलावा अलवर शहर सहित जिले भर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए. 

यह भी पढ़ें - Jaisalmer: अमेरिका से आया जोड़ा बन गया भगवान भोलेनाथ का फैन, रोज सवेरे उठकर मंदिर में गाता आरती

साथ ही थाने पर चल रही पेंडेंसी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उनका निस्तारण किया जाए. साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने का अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ होने वाली साइबर ठगी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रयासरत है. साथ ही इसके लिए साइबर थाना भी खोल दिया गया है और लगातार साइबर मामलों में पुलिस कार्रवाई भी करने में लगी हुई है. उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक परिवादी को सुना जाए और उनकी समस्या का निस्तारण किया जाए.

खबरें और भी हैं...

Video: सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए

Karauli Weather: राजस्थान में कश्मीर जैसी ठंड! जगह-जगह जम रही बर्फ

Rajasthan के कई इलाके सर्दी से बेहाल, फतेहपुर का माइनस में पहुंचा पारा

Trending news