Alwar news: अलवर जिले के रामंगढ़ क्षेत्र के नॉगावां थानांतर्गत नारथला गांव पिछले दिनों विशेष समुदाय द्वारा की गई मारमीट मामले में हिंदूवादी संगठनों में आरोपियों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही जल्द गिरफ्तारी ना होने पर बड़ा आंदोलन करने की मांग की है.
Trending Photos
Alwar news: अलवर जिले के रामंगढ़ क्षेत्र के नॉगावां थानांतर्गत नारथला गांव पिछले दिनों विशेष समुदाय द्वारा की गई मारमीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदूवादी संगठनो ने नारथला गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आरोपियो को बिना देरी के गिरफ्तार करने की मांग करते हुए 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यलय तक मार्च निकाले जाने का ऐलान किया.
इस दौरान एक गर्भवती महिला पर भी हमला करने के आरोप लगे है जिसमें महिला का गर्भ गिरना बताया जा रहा है, हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि हमारे पास इस संदर्भ में कोई मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है जांच की जा रही है.
शनिवार को हिंदू संगठन प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने नारथला गांव पहुंच कर वास्तुस्थिति की जानकारी ली जिसमें दलित समाज के लोगो में भय व्याप्त नजर आया. इस पर आक्रोश जताते हुए शेष आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई.
नारथला गांव के दलित परिवार पर पिछले दिनों विशेष समुदाय के लोगों ने हमला करके कई लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, दरअसल, दलित समाज के लोग भेड़ चराते है जिनकी भेड़ों को कुछ विशेष समुदाय के लोगो ने पूंछ काट दी थी जिसका शिकयत जब दलित समाज के लोग करने गए तो विशेष समुदाय के लोगो ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें कई महिला पुरुष घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताया.
शनिवार को ब्रज भूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता के नेतृत्व में हिन्दू वाहिनी संगठन के निर्मल सुरा सहित एक प्रतिनिधिमंडल नारथला गांव पहुंचा,जहा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई , हालांकि मौके पर अस्थाई रूप से चौकी का भी गठन किया गया.
पुलिस बल मौजूद किया गया. प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले को लेकर कहा कि शेष अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बड़ा जन आंदोलन कर सकते है. राष्ट्रीय संयोजक ब्रजभूमि कल्याण परिषद के सदस्य डॉ. पंकज गुप्ता ने कहां यदि समय रहते पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला तो आने वाला समय संघर्ष विकराल रूप ले सकता है.
प्रांतीय महासचिव हिंदूवादी संगठन के निर्मल सुरा ने बताया विशेष समुदाय के जरिए किये गए हमले में एक गर्भवती महिला भी घायल हुईृ जिसका गर्भ गिर गया. इस मामले में 302 का मामला दर्ज होना चाहिए.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान ले!एसपी कलेक्टर दोनों को पाबंद करें और शेष मुल्ज़िमो को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करवाएं!
इस दौरान निर्णय लिया गया कि दिनांक 8 जनवरी को अलवर जिला कलेक्टर के मुख्य द्वार पर समस्त हिंदूवादी संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी.
खबरें और भी हैं...
देखिए राजस्थान के इस किले की खूबसूरत तस्वीरें, चारों तरफ लिपटी सफेद चादर
Sachin Pilot : सियासी पेंच के बीच 'असली पेंच' लड़ाने पहुंचे सचिन पायलट, जाने पूरा माजरा