Alwar News: नगर परिषद चेयरमैन घनश्याम गुर्जर की व्हाट्सएप की डीपी लगाकर बदमाश ने 20 हजार की मांग की. जिसके बाद सभापति ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Alwar: नगर परिषद चेयरमैन घनश्याम गुर्जर की व्हाट्सएप की डीपी में फोटो लगाकर साइबर ठगों द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया है. सभापति ने इस मामले में साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें - दोस्तों के साथ खाना खाने जा रही MDS यूनिवर्सिटी की छात्रा की हादसे में मौत, 2 घायल
साइबर ठगों ने अलवर नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा कर उनके नाम बीस हजार रुपए की डिमांड की गई. बाकायदा यह व्हाट्सएप पर चैटिंग हुई और चैटिंग के जरिए व्हाट्सएप हैकर ने हेल्प की गुहार की और बीस हजार रुपए मांगे. सबसे बड़ी बात यह है कि पैसे भी ऑनलाइन मांगे गए. जिस पर बाकायदा ठग ने अपने वो मोबाइल नंबर भी दिए जिस पर फोन पे के जरिये पैसा ट्रांसफर करने को कहा गया.
यह भी पढ़ें - महिला को घायल कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर तलाशी ली तो मिला 30 किलो डोडा चूरा
व्हाट्सएप के जरिए डीपी पर चर्चित चेहरों की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर इस तरह पैसे मांगे जाते हैं और शाम तक वापिस लौटाने का वादा भी किया जाता, खास कर जब किसी बड़े आदमी की डीपी देखता है तो झांसे में आकर पैसे ट्रांसफर भी करवा देता है , साइबर ठग इस तरह रोज किसी न किसी को अपने शिकार बना ही लेते है.
यह भी पढ़ें - बिल ठीक करने के नाम पर भेजा लिंक और खाते से उड़ाए साढ़े 6 लाख, पुलिस ने करवाए रिफंड
नगर परिषद चेयरमैन घनश्याम गुर्जर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब उनके किसी मिलने वाले से साइबर ठगों ने बीस हजार रु की मांग की और शाम तक लौटाने का भी वादा किया. व्हाट्सएप चैटिंग में बदमाशों ने 7789982356 मोबाइल नम्बर भी दिया जिसपर फ़ोन पे करने के लिए कहा गया. सभापति घनश्याम गुर्जर ने मोती डूंगरी स्थित साइबर थाने पर पहुंचकर ठगों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट लेकर ठगो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.