अलवर के राजगढ़ में बेरोजगार युवकों को परीक्षा में पास करने का झांसा देने के आरोप में राजगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी, एक कार वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए हैं.
Trending Photos
Rajgarh: अलवर के राजगढ़ में बेरोजगार युवकों को परीक्षा में पास करने का झांसा देने के आरोप में राजगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी, एक कार वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें-हरमाड़ा में रॉयल्टी के नाम पर वसूली, लाल पर्ची का काला खेल
कोतवाल विनोद सामरिया ने बताया कि 22 मई 2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तीन युवक बिजली विभाग की चल रही प्रतियोगी परीक्षा में बेरोजगार युवको को एग्जाम में पास कराने का झांसा देकर रकम हड़पने का काम कर रहे हैं. उनमें से एक युवक भीम सिंह मीणा तो पिछली रीट एग्जाम में आउट कराने के चक्कर में जेल भी जा चुका था.
पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका जिसमे तीन युक सवार मिले, जिन्हें नीचे उतार कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो हैंड रेस्ट के अंदर एक काली पन्नी एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी एवम डैश बोर्ड में बिजली विभाग में तकनीकी सहायक के पद के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के 11 एडमिट कार्ड अलग-अलग परीक्षार्थियों के मिले तीनों युवकों से नगदी व एडमिट कार्ड के बारे में पूछताछ की तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक ने अपना नाम भीम सिंह मीणा, रोहतास मीणा पुत्र जगराम मीणा, विनोद कुमार मीणा बताया.
Reporter- Jugal Gandhi