Rajasthan news: राजस्थान के अलवर ले के शाहजहांपुर कस्बे में एक 8 साल के मासूम का शव गला खेत पड़ा हुआ मिला है, जिसका गला कटा हुआ था. आसपास के लोगों ने नरबलि की आशंका जताई है.
Trending Photos
Rajasthan news: राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे में एक 8 साल के मासूम का गला खेत में कटा हुआ पड़ा मिला है. कयास लाए जा रहै है कि शायद किसी ने यह नरबलि देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया होगा. क्योंकि गला काटने के बाद शव को बुरी तरह से खेत में फेक दिया गया था.
उधर, जिले में इस घटना को लेकर काफी डर का माहौल छाया है. आक्रोशित मासू के परिजनों ने शव उठाने से साफ इंकार कर दिया.वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी . जिसके बाद पुलिस ने परिवार के समझाइश की और शुरूआती जांच पड़ताल शुरू की.
शनिवार शाम से था लापता
बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मासूम की पहचान 8 साल के अनिल के रूप में हुई है. जो अपने माता पिता के साथ खेत रहता था. माता पिता से पूछताछ में सामने आया कि उनका बेटा शनिवार शाम से ही लापता है , वह खेलते खेलते कही चला गया देर से घर ना आने पर काफी ढूंढा पर नहीं मिला. और अब उसका शव रविवार को मिला.
घटनास्थल से पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. और बाद में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
तेज धारधार हथियार से काटा हुआ गला
मासूम अनिल के पिता ने बताया कि शनिवार शाम वह पतंग उड़ा रहा था. इस बीच अचानक वह लापता हो गया. इस दौरान सभी ने पूरी रात उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला. बाद में कस्बे के एक खेत में शव मिलने की उन्हें सूचना मिली. इस दौरान लोगों ने शव को देखा तो, दंग रह गए. मासूम अनिल के गले को बड़ी निर्ममता से काटा से किसी तेज धारधार हथियार से काटा हुआ था. इसके अलावा उसके पेट में भी हथियार घोंपने के निशान मिले. मामले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो, कोहराम मच गया.
परिजनों ने शव को उठाने से इनकार किया
मासूम अनिल की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उधर, परिजन अपने कलेजे के टुकड़े की निर्मम हत्या को देखकर बुरी तरह आक्रशित थे. उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया. इस दौरान शाहजहांपुर सीएचसी में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने लगे. इस बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश की. इसके बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए. अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: Sikar News: नया जिला नीमकाथाना के दौरे पर DM श्रुति भारद्वाज, गणेश्वर तीर्थ धाम में व्यवस्थाओं का लिया जायजा