बहरोड़ के ओद्योगिक क्षेत्र के पास मिनी बस का टायर फट जाने से बस में सवार एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
Trending Photos
Behror: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर सोमवार की शाम को खाटू श्याम के दर्शन कर वापस उत्तर प्रदेश जाते समय बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र के के पास टूरिस्ट बस का टायर फट गया. जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया. इसी वजह से बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. जिससे बस में सवार 1 दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बहरोड़ के ओद्योगिक क्षेत्र के पास मिनी बस का टायर फट जाने से बस में सवार एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसके बाद बहरोड़ तहसीलदार के द्वारा सरकारी गाड़ी में बैठाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बस चालक सुदीप ने बताया कि वह राजस्थान के खाटू श्याम जी दर्शन कर वापस उत्तर प्रदेश जा रहे थे और जैसे ही बहरोड़ पहुंचे तो बस का टायर फट जाने से हादसा हो गया. घायल सभी लोग एक ही परिवार के हैं जो भ्रमण के बाद वापस उत्तर प्रदेश मोदीनगर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Good News: सीएम गहलोत ने सरस दूध के बढ़े दाम वापस लेने के लिए दिए निर्देश
घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से एक साइड कराया गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घायल लोगों में इशीका (उम्र 10 साल), श्यामलता (उम्र 62 साल), मंजू (उम्र 37 साल), शगुन (उम्र 10 साल) विश्वास (उम्र 43 साल), शिवानी (उम्र 20 साल), प्रीतम (उम्र 69 साल), राजू (उम्र 39 साल), नवीन (उम्र 42 साल) और संदीप (32 साल) शामिल हैं.
Report-Jugal Kishor Gandhi