बांसवाड़ा में पहली बार लगेगा हरियाली अमावस्या का भव्य मेला, लोक संस्कृति की दिखेगी झलक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276233

बांसवाड़ा में पहली बार लगेगा हरियाली अमावस्या का भव्य मेला, लोक संस्कृति की दिखेगी झलक

बांसवाड़ा शहर की जनता को नगर परिषद में बड़ी सौगात देने जा रही है. शहर में पहली बार हरियाली अमावस्या के अवसर पर भव्य मेला कल आयोजित किया जाएगा.

बांसवाड़ा में पहली बार लगेगा हरियाली अमावस्या का भव्य मेला, लोक संस्कृति की दिखेगी झलक

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की जनता को नगर परिषद में बड़ी सौगात देने जा रही है. शहर में पहली बार हरियाली अमावस्या के अवसर पर भव्य मेला कल आयोजित किया जाएगा. इस मेले की तैयारियों को लेकर नगर परिषद जुट चुकी है. इस मेले में कई विभिन्न आयोजन होंगे, जिसका लुफ्त शहर की जनता कल उठाएगी. 

शहर के नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी शहर की जनता को बड़ी सौगात कल देने जा रहे हैं. शहर में पहली बार हरियाली अमावस्या के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. 

शहर के कागदी पिकअप वियर पार्क पर यह भव्य मेला कल दोपहर 3:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक आयोजित होगा. इस मेले की तैयारियों को लेकर नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने आज नगर परिषद के अधिकारियों और पार्षदों के साथ कागदी पिकअप वियर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. 

यह मेला शहर में पहली बार आयोजित हो रहा है. इस मेले में शहर की जनता के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होगी. इस मेले में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट अल्पाहार की स्टाल भी लगाई जाएगी. वहीं, बच्चों के खेलने के लिए खेल और झूले भी वहां पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा पूरे पार्क को आकर्षण रोशनी से सजाया जाएगा और रात को यहां पर दीपदान का कार्यक्रम भी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः ED से पूछताछ पर PCC चीफ बोले- केंद्र सरकार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी मांगनी पड़ेगी

इसके अलावा राजस्थानी फोक डांस का भी आयोजन होगा और राष्ट्रीय स्तर का आर्केस्ट्रा जिसमें संगीत, गाना बजाना भी होगा और दोपहर से लेकर शाम तक कागदी पिकअप में नौकायन का भी आयोजन होगा. इन सब की तैयारियों को लेकर नगर परिषद की टीम जुट चुकी है और कल इस मेले में बड़ी संख्या में शहर के लोग भाग लेंगे. 

जैनेंद्र त्रिवेदी नगर परिषद सभापति ने बताया कि कल हरियाली अमावस्या के अवसर पर हम पहली बार शहर के कागदी पिकअप वियर में भव्य मेले का आयोजन करने जा रहे हैं. इस मेले में हम शहर के लोगों के लिए अल्पाहार, बच्चों के खेलने के लिए झूले व दीपदान ,नौकायान व आर्केस्ट्रा का भी आयोजन करेंगे. इससे शहर की जनता इस पूरे मेले का आनंद उठा सकें, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

Reporter- Ajay Ojha 

बांसवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

ED से पूछताछ पर कृष्णा पूनिया बोलीं- सोनिया गांधी से पूछताछ का तरीका गलत, बदले की भावना से हो रही कार्रवाई 

नाहरगढ़ लॉयन सफारी से शेरनी सृष्टि 2 दिन से लापता, वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूले

 

Trending news