बांसवाड़ा शहर की एक संस्थान में रह रहे 12 वर्षीय अनाथ बच्चे की मौत हो गई. बच्चा पिछले कई दिनों से बीमार था, जिसकी कल देर रात चिकित्सालय में मौत हुई.
Trending Photos
Banswara: बांसवाड़ा शहर की एक संस्थान में रह रहे 12 वर्षीय अनाथ बच्चे की मौत हो गई. बच्चा पिछले कई दिनों से बीमार था, जिसकी कल देर रात चिकित्सालय में मौत हुई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वह आज शव का पोस्टमार्टम कराकर संस्था को सौंप दिया.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक संस्थान में रह रहे अनाथ 12 वर्षीय बच्चे की बीमारी के चलते देर रात महात्मा गांधी चिकित्सालय में मौत हो गई. मासूम बच्चा पिछले कई दिनों से बीमार था, जो शहर में संचालित एक संस्थान में रह रहा था. संस्थान के संचालक ने बीमार अवस्था में बच्ची को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर देर रात को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा उमेश को उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान ने बांसवाड़ा की संस्थान को देखरेख के लिए सौंपा था और बच्चा यहां बांसवाड़ा की संस्थान में रह रहा था.
यह भी पढ़ें-नौकरी कर सुबह घर लौटा बेटा, फंदे से लटके मिली मां
इस पूरे मामले की जानकारी संस्थान द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने रात को शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं आज शव का पोस्टमार्टम कराकर संस्थान को सौंप दिया है. जांच अधिकारी कोतवाली थाना ने बताया कि कोतवाली थाने में फोन के जरिए शहर के एक संस्थान ने सूचना दी थी कि यहां पर रह रहे एक 12 वर्षीय बच्चे की निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को रात को ही मोर्चरी में रखवा दिया गया. आज शव का पोस्टमार्टम कराकर संस्थान को सुपुर्द कर दिया है.
Reporter- Ajay Ojha