International Yog day 2022: 8वां विश्व योग दिवस आज, बांसवाड़ा में हजारों की संख्या में लोगों ने किया योग
Advertisement

International Yog day 2022: 8वां विश्व योग दिवस आज, बांसवाड़ा में हजारों की संख्या में लोगों ने किया योग

बांसवाड़ा जिले में आठवां विश्व योग दिवस मनाया गया, जिले व शहर में हर जगह विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुए. सुबह 7 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ.

8वां विश्व योग दिवस आज

Banswara: बांसवाड़ा जिले में आठवां विश्व योग दिवस मनाया गया, जिले व शहर में हर जगह विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुए. सुबह 7 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ. इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग किया. 

आठवां विश्व योग दिवस आज पूरे भारत में मनाया जा रहा है. बात अगर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की करें तो यहां भी आज विश्व योग दिवस मनाया गया. बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में आज जिला स्तरीय योग महोत्सव मनाया गया, सुबह 7 बजे इस महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और भाग लिया. करीब 1 घंटे तक इस समारोह में योग हुआ. 

समारोह में बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी, डीवाईएसपी सूर्य सिंह राठौड़ और कोतवाली थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस योग कार्यक्रम में महिलाओं ने व युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. 

सुबह 7:00 बजे शुरू हुए जिला स्तरीय महोत्सव में बड़ी संख्या में आए लोगों ने योग किया. करीब 1 घंटे तक महोत्सव चलता रहा. इस महोत्सव में योग संबंधित जानकारी भी दी गई. वहीं, योग के कई आसन भी करवाए गए. विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले के हर मुख्यालय पर और हर गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुए सुबह 7 बजे से 8 बजे हर जगह योग महोत्सव मनाया गया. आज पूरे जिले में हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया. 
Report- Ajay Ojha 
यह भी पढ़ें- Jyotish Upay: अगर जगानी है सोई हुई किस्मत तो अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, सभी परेशानियां होंगी दूर

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news