बांसवाड़ा जिले में देवर और भाभी में मारपीट को देख बीच-बचाव करने आई गर्भवती पड़ोसन की आरोपी ने ईंट से मारकर आंख फोड़ दी. इस हमले में पड़ोसन गर्भवती महिला आंख फूटने के साथ कुछ दांत भी टूट गए. इस पूरे मामले में घायल अवस्था में महिला को उदयपुर रेफर किया गया है.
Trending Photos
Garhi: बांसवाड़ा जिले में देवर और भाभी में मारपीट को देख बीच-बचाव करने आई गर्भवती पड़ोसन की आरोपी ने ईंट से मारकर आंख फोड़ दी. इस हमले में पड़ोसन गर्भवती महिला आंख फूटने के साथ कुछ दांत भी टूट गए. इस पूरे मामले में घायल अवस्था में महिला को उदयपुर रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में गढ़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सिर पर बोतल रख गांव-गांव घूम रहा है रिटायर्ड फौजी, जानिए क्या है वजह
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भाभी से मारपीट कर रहे (चचेरे) देवर ने बीचबचाव करने आई पड़ोसन की आंख फोड़ डाली. पड़ोसन 7 माह के गर्भ से है, जिसकी एक आंख से पूरी तरह दिखना बंद हो गया है. अब ऑपरेशन की जरूरत है, लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण यह संभव नहीं है. इसलिए डॉक्टर्स ने गर्भपात की सलाह दी है. महिला का यह पहला गर्भ है. दो साल पहले विवाह हुआ था और ये उसकी पहली संतान है, लेकिन समय से पहले शिशु को बाहर निकालने से उसके जीवन पर संकट आ खड़ा हुआ है. मामला गढ़ी थाने का मोर गांव का है, जहां रहने वाली उर्मिला पत्नी पंकज लबाना ने करीब 15 दिन पहले उसकी मासी सास से 50 हजार रुपए ब्याज पर उधार लिए थे, लेकिन काका ससुर का लड़का (देवर) अरविंद लबाना एक महीने से पहले पैसे मांगने आ गया.
उसने उर्मिला का मोबाइल ले लिया और पैसे देकर ले जाने को कहा. विवाद के दौरान अरविंद ने उर्मिला के बाल पकड़कर उसे मारने की कोशिश की. मारपीट देख पड़ोस में रहने वाली सीमा लबाना बीच बचाव करने आ गई. इस पर आरोपी अरविंद ने ईंट उठाकर सीमा की आंख पर मार दी. इससे उसकी आंख फूट गई. कुछ दांत भी टूट गए. आरोपी ने सीमा के घर पर पत्थर मारे, जिससे खिड़की के कांच भी फूट गए. सीमा को सागवाड़ा अस्पताल में उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. इधर, उर्मिला की ओर से दर्ज रिपोर्ट की जांच गढ़ी थाने के एचसी सूरजमल को सौंपी गई है.
उर्मिला ने बताया कि उसका पति दिमाग से कुछ कमजोर है. वह मुंबई में नौकरी करता है. इधर, उसके मामा ससुर ने उसके पति को मकान बनाकर रहने के लिए दिया है. मकान में रंगाई-पुताई और साजो सामान देखकर ससुराल ने मकान के पैसे चुकाने के लिए उर्मिला पर दबाव बना रखा है, लेकिन, उर्मिला का कहना है कि मकान में सामान सुविधा उसके पिता ने कराई है. मकान का कर्जा उसका पति चुकाएगा. इस बात को लेकर परिवार में अनबन चल रही है. ससुराल के सभी लोग उसके खिलाफ हैं.
Reporter: Ajay Ojha