Rajasthan Crime: बालोतरा में दुकान के अंदर घुसा बदमाश, कुल्हाड़ी से काट डाली व्यापारी की गर्दन और सिर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2456627

Rajasthan Crime: बालोतरा में दुकान के अंदर घुसा बदमाश, कुल्हाड़ी से काट डाली व्यापारी की गर्दन और सिर

Rajasthan Crime: राजस्थान के बालोतरा जिले में बदमाश ने व्यापारी के गर्दन, सिर समेत कई जगहों पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के बालोतरा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने दुकान में घुस व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना में बदमाश ने व्यापारी के गर्दन, सिर समेत कई जगहों पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. 

वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही लोग एकत्रित हो गए. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई. 

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, नपादरू में किराना व्यापारी पुष्बलाल जैन (60) की निखिल किराना स्टोर्स दुकान में एक बदमाश लाल कलर की स्प्लेंडर प्लस बाइक से मुंह बांधकर घुसा. इस दौरान पुष्बलाल अंदर कुर्सी पर बैठा रहा. वहीं, बदमाश ने दुकान के अंदर घुसते ही उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिया और वहां से भाग गया. 

इस घटना में व्यापारी की गर्दन और सिर के साथ कई जगह पर काफी गहरी चोट आई, जिसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई. वहीं, लोगों की मदद से व्यापारी को पादरू के CHC अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. 

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची. साथ ही इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वारदात की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी के जानने पहचाने वाले काफी सारे लोग एकत्रित हो गए.

इन सभी लोगों से पुलिस ने शांति की अपील की और आरोपी की गिरफ्तारी की आश्वासन दिया. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है. साथ ही पुलिस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो शहर, जहां 1 दिन में लोग खा जाते हैं 15 लाख रुपये की कचौड़ी

यह भी पढ़ेंः साल 2024 में कब मनाया जाएगा खाटू श्याम जी का जन्मदिन, नोट कर लें डेट

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो जिला, जहां है मोर की तरह डिजाइन की गई हवेली की छत

​यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अक्टूबर में भी हो रही बारिश! इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट जारी

Trending news