Chohtan: बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में गुलाबी सर्दी का असर बढ़ने और शादी के आयोजन शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. जानें..
Trending Photos
Chohtan: बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में गुलाबी सर्दी का असर बढ़ने और शादी के आयोजन शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. चौहटन थाना क्षेत्र के सेवरों का तला नेतराड़ सरहद में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
चोरों ने एक घर में घुसकर कमरे में रखी पेटी और अटेची के ताले तोड़कर उसमें रखे पांच तोला सोने के गहने और 25 तोला चांदी के गहनों के साथ 20 हजार की नगदी चुरा ली. इस सम्बंध में भेराराम पुत्र डालूराम जाट सेवरों का तला (नेतराड़) ने चौहटन पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके भाई बाबुराम के घर में घुसकर पेटी और अटेची के ताले तोड़कर गहने और नगदी चुरा ली और कागजात फैंककर तथा कमरे पर ताला जड़ कर चोर फरार हो गए.
साथ ही चोरों ने एक घर में चोरी के बाद भेराराम की ढाणी में घुसकर दो कमरों के ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन यहां कुछ भी हत्थे नहीं चढ़ा. इस दौरान घर की महिलाओं के जागने और आवाज लगाने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका मुआयना कर चोरों का पता लगाने के प्रयास शुरू किए हैं.
Reporter: Bhupesh Acharya
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः