केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित सुमेर गौशाला पहुंचे हैं.
Trending Photos
Barmer: केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित सुमेर गौशाला पहुंचे और जहां उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया.
यह भी पढे़ं- Barmer: 8 महीने बाद जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक, इस वजह से सदस्यों ने किया हंगामा
इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने गायों में फैली लंपी स्किन डिजीज बीमारी के बारे में जानकारी लेते हुए गौशाला पदाधिकारियों से गौशाला में वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली.पहली बार सुमेर गोशाला में मंत्री कैलाश चौधरी के पहुंचने पर गौशाला पदाधिकारियों की ओर से मंत्री कैलाश चौधरी का माल्यार्पण कर स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया और मंत्री कैलाश चौधरी को गाय का दूध भी पिलाया. इस दौरान गौशाला के लिए मंत्री कैलाश चौधरी ने ₹500000 का टिन शेड सांसद कोष से बनाने की भी घोषणा की.
गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज को लेकर केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार गायों के मामले में भी राजनीति कर रही है और यह बीमारी पहली बार गुजरात में आई थी उस समय ही हमारे केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उनको पहले ही बता दिया था, लेकिन गहलोत सरकार ने इस को हल्के में लिया और उसी का नतीजा है कि पूरे प्रदेश के गोवंश को इस बीमारी ने चपेट में ले लिया है और लाखों की तादात में गोवंश की मौत हो गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार गायों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है और गहलोत सरकार इस बीमारी का ठीकरा मोदी सरकार पर फोड़ना चाह रही है, लेकिन पहले से ही केंद्र का बजट राज्य सरकार के पास था, लेकिन उन्होंने समय रहते इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए वह बजट खर्च भी नहीं किया. इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी के साथ में भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहें.
Reporter: Bhupesh Acharya
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Kiss में था विष: मुंह में जहर लेकर महिला गई थी मिलने, जान देकर चुकानी पड़ी KISS की कीमत
कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?