Barmer के Sheo में 6 माह से बंद है पानी सप्लाई, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1114340

Barmer के Sheo में 6 माह से बंद है पानी सप्लाई, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले 6 माह से सुदाबेरी गांव में पानी की सप्लाई बंद है, जिससे आमजन के साथ-साथ पशुधन भी बेहाल है. ग्रामीण भीखदान और प्रेम कुमार के मुताबिक गत 6 महीनों से एक बार भी पानी की सप्लाई नहीं हुई है. 

Barmer के Sheo में 6 माह से बंद है पानी सप्लाई, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

Sheo: सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सुदाबेरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पानी के लिए कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पानी की सुचारू सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है. 

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले 6 माह से सुदाबेरी गांव में पानी की सप्लाई बंद है, जिससे आमजन के साथ-साथ पशुधन भी बेहाल है. ग्रामीण भीखदान और प्रेम कुमार के मुताबिक गत 6 महीनों से एक बार भी पानी की सप्लाई नहीं हुई है. आने वाले दिनों में पानी का संकट और भी ज्यादा गहराएगा. आमजन के साथ साथ पशुधन बेहाल है. 

यह भी पढे़ं- Barmer के Sheo में 8 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

गरीब परिवारों को 800 रुपये देकर पानी का टैंकर डलवाना पड़ता है. ग्रामीण भीख दान चारण ने बताया कि आस पास के 10 किलोमीटर तक मवेशियों के पीने का एक मात्र स्त्रोत यह होदी है, जो बंद होने से मवेशियों की प्यास से मृत्यु हो रही है. बखत दान ने जल्द होदी को सुचारू ढंग से प्रारम्भ करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि समय रहते पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इस दौरान तेजदान, कुमेर दान, रायमल सारण, रावत सिंह भैरा राम सियाग अभिषेक चौधरी, अंकित शर्मा, अक्षर जोशी, लाधु सारण, जुम्मा खान, सिलेमान खान सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

Trending news