Bharatpur News: साकड़ा मार्ग पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2580310

Bharatpur News: साकड़ा मार्ग पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bharatpur News: पोकरण में रविवार को साकड़ा मार्ग पर साकड़ा से 8 किलोमीटर दूर युवक का शव मिला. पुलिस ने बताया-रविवार सुबह साकड़ा में युवक दूलेखान (22) अपने चाचा के खेत से वापस लौट रहा था.

Bharatpur News: साकड़ा मार्ग पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Bharatpur News: पोकरण में रविवार को साकड़ा मार्ग पर साकड़ा से 8 किलोमीटर दूर युवक का शव मिला. पुलिस ने बताया-रविवार सुबह साकड़ा में युवक दूलेखान (22) अपने चाचा के खेत से वापस लौट रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ.
 
मृतक के भाई सरताज ने बताया-दूलेखान शनिवार की रात को अपने चाचा के खेत गया था. उसके बाद रविवार सुबह सोलर कम्पनी के गार्ड ने फोन करके पुलिस और परिजनों को सूचना दी. वहीं घटना को लेकर मृतक दूलेखान के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
 
परिजनों का आरोप है कि साकड़ा में सोलर प्लांट लगा है, जो मृतक युवक के रिश्तेदारो के खेत में ही लगा हुआ है. मृतक युवक के साथ सोलर कम्पनी के गार्ड का कई बार पहले भी झगड़ा हो चुका है. मृतक युवक दूलेखान के परिवार में एक लड़का और लड़की है.

Trending news