राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है तो दूसरी ओर अनेक अभियान चलाकर बालश्रम कराने और छोटे बच्चों का अधिक से अधिक नमाकन कर निशुल्क पढ़ाई करवा रही है.
Trending Photos
Jahazpur: शकरगढ़ केंद्र सरकार और राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है तो दूसरी ओर अनेक अभियान चलाकर बालश्रम कराने और छोटे बच्चों का अधिक से अधिक नमाकन कर निशुल्क पढ़ाई करवा रही है, लेकिन इसी के विपरित एक मामा ने अपने भांजे को बहला फुसलाकर ले जाने और 10 दिन तक लगातार मारपीट कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
जहाजपुर पुलिस ने 4 अक्टूबर को मामला दर्ज किया. जानकारी के अनुसार पिपलून्द निवासी रामसिह कंजर ने जहाजपुर थाने में दर्ज कराए मामले में बताया कि मेरा 9 वर्षीय भांजा रोहित आज से 10 दिन पूर्व जहाजपुर आया था, जिसको कुराडिया निवासी रामसीह पुत्र खाना मीना बहला फुसलाकर बेइ पंचायत के माना का बरड़ा गांव ले गया.
वहां पर बाली पत्नी रामकुवार मीना, हंसा पुत्री रामकुवार मीना के पास ले जाकर बंधक बना दिया. साथ ही मेरे नाबालिक भांजे से मारपीट कर जबरन काम करवाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित पशुओं का गोबर डालते हुए नजर आ रहा है. मजदूरी कराने के लिए अपरार्थी मेरे भांजे रोहित 3 सितंबर को देवली भी ले गए पर उसके चीखने और चिल्लाने को लेकर उसे वापिस बस में बिठाकर जहाजपुर भेज दिया, इस पर पुलिस ने धारा 363, 342, 323, 374, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच एस आई ओमप्रकाश को दी है.
Reporter: Mohammad Khan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
गुस्साए प्रेमी ने छिटका हाथ तो प्रेमिका ने तोड़ा कांच, खून से लथपथ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल
शर्मसार: बेटा नहीं हुआ तो बाप ने किया पत्नी-बेटी के साथ हैवानियत, कोर्ट ने दिलाया इंसाफ..
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती