सहाड़ा: राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय रायपुर में अचानक गिरा प्लास्टर, टला बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1472873

सहाड़ा: राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय रायपुर में अचानक गिरा प्लास्टर, टला बड़ा हादसा

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गंगापुर कस्बे की राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में आज उस समय बड़ा हादसा टल गया जब स्कूल समय में ही बरामदे का प्लास्तर गिर गया, जहां प्लास्तर गिरा वहां छात्राओं के जूते चप्पल रखे हुए थे. यह तो गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था. 

सहाड़ा: राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय रायपुर में अचानक गिरा प्लास्टर, टला बड़ा हादसा

Sahara, Bhilwara: जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गंगापुर कस्बे की राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में आज उस समय बड़ा हादसा टल गया जब स्कूल समय में ही बरामदे का प्लास्तर गिर गया, जहां प्लास्तर गिरा वहां छात्राओं के जूते चप्पल रखे हुए थे. यह तो गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था. 

घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसडीएम ने तत्काल ही मरम्मत के आदेश दिए हैं.

यह भी पढे़ं- Bharat Jodo Yatra : राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों से दिखी नजदीकियां

जानकारी के अनुसार, सात साल से बन्द पड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमावत मौहल्ला जर्जर अवस्था में हो चुकी थी और इसमें कोई सुविधा नहीं होने को लेकर भी पूर्व में लगातार खबर आती रही है. इसके बावजूद इस विद्यालय में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को प्रारम्भ कर दिया गया, जिसमें वर्तमान में 260 से अधिक बच्चियां अध्ययनरत है. पूर्व में चेतावनी भी दी गई थी कि यह विद्यालय कभी भी हादसे का कारण बन सकता है लेकिन इस चेतावनी को दरकिनार कर विद्यालय शुरू किया गया. इसी का परिणाम है कि आज विद्यालय के बरामदे के बड़े क्षेत्र का प्लास्तर अचानक भरभराकर गिर गया. यह प्लास्तर जहां गिरा वहां चौथी पांचवी छात्राओं के जूते-चप्पल रखे हुए थे.       

बाल-बाल बचे बच्चे
छज्जा गिरने के दौरान गनीमत रही कि उस समय कोई छात्रा वहां नहीं थी, जिससे जान-माल की क्षति नहीं हुई. इससे छात्राओं में हड़कंप मच गया. घटना जानकारी प्रधानाचार्य दीपाली लखावत ने सीबीओ राकेश कुमार शर्मा को दी. 

इस पर शर्मा के साथ ही उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार नारूलाल रेगर, नायब भंवर लाल धोबी, पटवारी विनोद सालवी, गिरदावर तुलस पर पहुंचे.

Reporter- Dilshad Khan

Trending news