Trending Photos
Anupgarh: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की रैली के दौरान सुरक्षा में हुई गंभीर चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) में काफी रोष है. आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नगर पालिका चेयरमैन प्रियंका बैलान (priyanka balan) के नेतृत्व में रोष व्यक्त करते हुए अनूपगढ़ के मुख्य बाजार सहित शहर की मुख्य गलियों में पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला.
चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त बड़ी गंभीर चूक की घटना हुई जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जहां से उन्हें गुजारना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे. इस घटना को लेकर अनूपगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है.
यह भी पढ़ें: Anupgarh में हल्की सी बरसात से टूटा नेशनल हाईवे, आमजन में आक्रोश
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चूक के मामले में पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार के द्वारा चुनावों के दौरान यह सब जानबूझकर करवाया गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान के नेतृत्व में मशाल जुलूस को शिव मंदिर से शुरू किया गया और मशाल जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए शहर की विभिन्न गलियों से गुजरा. मशाल जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आज मशाल जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान,नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मनोज आसेरी, पार्षद रीना धारीवाल, तिलकराज चुघ, विजय सांखला सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: अनूपगढ़ पुलिस ने 10 ग्राम चिट्टा समेत एक युवक को किया गिरफ्तार
अनूपगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा में पंजाब सरकार के द्वारा जानबूझकर चूक की गई है. पंजाब सरकार के द्वारा चूक होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है और आज सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पंजाब सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला है. अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि देश के सर्वोत्तम पद की सुरक्षा में पंजाब सरकार के द्वारा चूक हुई है और पंजाब सरकार के पास इस चूक को लेकर कोई भी जवाब नहीं है. नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार के द्वारा इतनी बड़ी चूक होने के बावजूद भी पंजाब सरकार सोशल मीडिया पर बेहद घटिया टिप्पणियां कर रही है.
Reporter: Deepak Agrawal