कोहरे के साथ गलन और तेज हवाओं ने किसानों के चेहरों पर खुशियां ला दी हैं. किसानों का मानना है कि यह कोहरा और गलन फसलों के लिए अत्यधिक लाभदायक है.
Trending Photos
Churu Weather Update: राजस्थान चूरु के सरदारशहर में सोमवार सुबह छाए घने कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से ही इलाके में भयंकर सर्दी का प्रकोप जारी है. सोमवार सुबह से ही कोहरे ने हाइवे पर वाहनों की गति पर रोक लगा दी और वाहन लाइटों के सहारे रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए. वही बड़े वाहन सड़क किनारे खड़ा कर कोहरा छंटने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फर्नीचर, लकड़ियां समेत सब जलकर हुआ राख
सर्दी के चलते आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है, और लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी को दूर भगाते हुए नजर आ रहे हैं. कोहरे के साथ गलन और तेज हवाओं ने किसानों के चेहरों पर खुशियां ला दी हैं. किसानों का मानना है कि यह कोहरा और गलन फसलों के लिए अत्यधिक लाभदायक है. इस समय इलाके में सरसों, गेहूं, चना, मेथी, जौ आदि फसलों की बुवाई किसान कर चुके हैं, और कोहरा इन फसलों के लिए जीवनदान साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: घड़साना युवा विकास मंच ने चलाया सफाई अभियान, शहर के कई इलाकों को किया साफ
पिछले दिनों जिले में पारा माइनस में चला गया था जिसके कारण फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था जिसके चलते किसान चिंतित नजर आ रहे थे लेकिन उसके बाद हुई बारिश और अब कोहरे ने किसानों के लिए एक नई उम्मीद पैदा कर दी है. वही घने कोहरे के चलते आम जनजीवन भी अस्त वस्त हो गया है और बाजार देरी से खुलते हुए नजर आ रहे हैं. वही बदलते मौसम के कारण बीमारियां भी बढ़ रही है और अस्पताल में सर्दी जुखाम बुखार के मरीज भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
Reporter: Gopal Kanwar