सरदारशहर के मेगा हाईवे स्थित राणासर बिकान गांव के पास श्री बालाजी फर्नीचर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को अचानक आग लग गई.
Trending Photos
Churu: सरदारशहर के मेगा हाईवे स्थित राणासर बिकान गांव के पास श्री बालाजी फर्नीचर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को अचानक आग लग गई. हेड कॉन्स्टेबल संजय बसेरा ने बताया कि उन्हें रात्रि में 1 बजे सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और देखा कि आग ने विकराल रूप ले रखा है. मौके पर सरदारशहर चूरू और रतनगढ़ से फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंची और लगभग 4 से 5 घंटे तक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें: घड़साना युवा विकास मंच ने चलाया सफाई अभियान, शहर के कई इलाकों को किया साफ
हेड कांस्टेबल संजय बसेरा के अनुसार हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री सरदारशहर तहसील निवासी मांगासर निवासी तोलाराम पुत्र तेजाराम जाट की बताई जा रही है. हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री की गोदाम में तैयार किया हुआ लाखों रुपए का फर्नीचर और कच्चा समान रखा हुआ था, जो जलकर पूर्णतया राख हो गया. आग लगने की सूचना पर आसपास के गांव से ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में सहयोग किया. जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना फैक्ट्री में काम करने वाले लखाराम ने फोन कर मालिक को दी.
यह भी पढ़ें: Churu: मानवता शर्मसार, कूड़े में मिला नवजात शिशु का शव
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आपको बता दें कि जब आग लगी तब फैक्ट्री में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने ट्यूबवेल और टैंकरों की मदद से भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्ट्री में रखे फर्नीचर और लकड़ियां जलकर राख हो गए. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
Reporter: Gopal Kanwar