Chittorgarh news: ब्लैकमेल से परेशान 26 वर्षीय युवती, खुद को किया आत्मधात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1732224

Chittorgarh news: ब्लैकमेल से परेशान 26 वर्षीय युवती, खुद को किया आत्मधात

Chittorgarh news: ब्लैकमेल से परेशान 26 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री ने आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या की है.  

Chittorgarh news: ब्लैकमेल से परेशान 26 वर्षीय युवती,  खुद को किया आत्मधात

Chittorgarh news: बेगूं के छीपा मोहल्ला निवासी एक 26 वर्षीय युवती के शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों और समाज के सैकड़ों लोगों की भारी जद्दोजहद के बाद बेगूं पुलिस ने रात 11 बजे चार युवकों के विरुद्ध युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. मृतका के अंतिम संस्कार के बाद से ही उसके परिजन और समाज के सैकड़ों लोग आरोपियों के विरुद्ध बेगू पुलिस थाने पर मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे. 

मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री ने आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या की है. पुलिस थाने पर दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि बेगूं निवासी अखिल पुत्र राजकुमार छाबड़ा अपने 3 साथी प्रिंस बाबेल, अर्पित सनाढ्य, एवं मोनू पोखरना के साथ शुक्रवार को उदयपुर सेलिब्रेशन मॉल पहुंचे, जहां युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने गई उसकी पुत्री को धमकाया था. इसके बाद युवती के घर लौट आने के बाद भी मुख्य आरोपी अखिल छाबड़ा द्वारा उसके मोबाइल पर कॉल कर परेशान किया जाने लगा. 

इससे परेशान होकर युवती ने शुक्रवार देर रात को परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों द्वारा युती एवं उसके मंगेतर को उदयपुर में जाकर परेशान किए जाने की जानकारी मृतका के मंगेतर द्वारा बेगू आ कर दिए जाने के बाद मृतका के परिजन और समाज के सैकड़ों लोग मृतका के अंतिम संस्कार के बाद सीधे पुलिस थाने पहुंचे थे. परिजनो और समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा करीब 8 घंटे की जद्दोजहद के बाद बेगूं पुलिस ने रात 11 बजे मुख्य आरोपी अखिल छाबड़ा, प्रिंस बाबेल, अर्पित सनाढ्य एवं मोनू पोखरना के विरुद्ध युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया. 

यह भी पढ़ें- कल दौसा में सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन नहीं, ये होगा, पायलट के करीबी नेता ने साफ कर दी तस्वीर

इससे पूर्व मृतका के परिजनों एवं समाज के लोगों द्वारा पुलिस थाने पर ही गम की रोटी का निवाला थोड़ा और पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया.  प्रकरण में मुख्य आरोपी के साथी प्रिंस बाबेल नगर पालिका बेगूं में उपाध्यक्ष हैं तथा अर्पित सनाढ्य पार्षद है

REPORTER- OM PRAKASH

Trending news