कपासन: सिंदूर खेला के साथ तीन दिवसीय एकादश तम पूजा हुई संपन्न
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1411971

कपासन: सिंदूर खेला के साथ तीन दिवसीय एकादश तम पूजा हुई संपन्न

बंगाली समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एकादश तम पूजा सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुई. शोभायात्रा निकाल मां काली की प्रतिमा का किया विसर्जन. 

सिंदूर खेला

Kapasan: बंगाली समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एकादश तम पूजा सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुई. शोभायात्रा निकाल मां काली की प्रतिमा का किया विसर्जन. आयोजन समिति के सदस्य डॉ. संजीव मण्डल ने बताया कि नगर के सेठ जी की बगीची में बगांली समाज द्वारा तीन दिवसीय एकादश तम मां काली पुजन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र में रहने वाले समस्त बंगाली समाज के सदस्यो ने शिरकत की, जिसमें महा आरती भजन किर्तन व जागरण का आयोजन किया गया. 

वहीं बुधवार को दोपहर में प्रतिमा विसर्जन से पूर्व सभी ने मॉ काली को प्रसाद का भोग लगा कर बंगाली पद्वती से पूजा अचर्ना कर मां के मांग में सिंदुर लगाया गया. इसके बाद उस सिन्दुर से पुरूषों को तिलक लगाया गया. वहीं महिलाओं के गाल और मांग को पर सिन्दुर लगाया. इसके बाद परम्परानुसार बंगाल से आए पण्डित जी की उपस्थिति में महा आरती का आयोजन किया गया. ततपश्चात डिजे पर माता की विर्सजन यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी बंगाली परिवार के सदस्य नाचते-गाते चल रहे थे.

Reporter: Deepak Vyas

Trending news