Churu: खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं, ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे- रेहाना रियाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347368

Churu: खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं, ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे- रेहाना रियाज

इंडोर हॉल में जिला टेबल टेनिस संघ के सहयोग से हो रही स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग चेम्पियनशिप समाप्त हो गई. जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव ध्रूव पुनिया ने बताया कि महिला और पुरुष वर्ग अण्डर 19 बालक-बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Churu: खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं, ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे- रेहाना रियाज

Churu: जिला स्टेडियम के साई खेलो इंडिया सेंटर के इंडोर हॉल में जिला टेबल टेनिस संघ के सहयोग से हो रही स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग चेम्पियनशिप समाप्त हो गई. जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव ध्रुव पुनिया ने बताया कि महिला और पुरुष वर्ग अण्डर 19 बालक-बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

समापन कार्यक्रम में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेना चाहिए, रियाज ने कहा कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाये. ताकि आपका स्वास्थ्य बना रहे. राजस्थान टीटी एशोसिएशन के सचिव धनराज चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी पढ़ाई के साथ में खेलों में भाग लें, ताकि आगे जाकर खिलाड़ी अपना नाम देश और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रियाजत खान, जीवम ग्रुप के चैयरमेन डॉ दिलीप मोदी, जीवम ग्रुप के अधीक्षक कुरड़ाराम, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, सुमन पारीक, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम चोटिया, जयपुर टीटी एसोसिएशन के सचिव अजय ओझा, जयपुर टीटी एसोसिएशन के दिपांक दास आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर समन्वयक रमेश पुनिया, समन्वयक सत्यनारायण पारीक, संयोजक संजय पुनिया, राजेश वर्मा, सुभाष रक्षक, आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई. संचालन एसएन पारीक ने किया.

 Reporter- Gopal Kanwar

चूरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन

 

Trending news