Churu News: सालासर बालाजी मंदिर में एक अधिवक्ता भक्त ने किया अनोखा दान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2450604

Churu News: सालासर बालाजी मंदिर में एक अधिवक्ता भक्त ने किया अनोखा दान

Churu News: सिद्ध पीठ एवं विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी में आस्था और विश्वास रखने वाले श्रद्धालु बाबा के लिए कुछ भी कर गुजरने की तमन्ना रखते है, ऐसे ही आस्था रखने वाले एक श्रद्धालु का सालासर बालाजी के साथ किया गया एग्रीमेंट को लेकर चर्चा में हैं. 

Churu News: सालासर बालाजी मंदिर में एक अधिवक्ता भक्त ने किया अनोखा दान

Churu News: सिद्ध पीठ एवं विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी में आस्था और विश्वास रखने वाले श्रद्धालु बाबा के लिए कुछ भी कर गुजरने की तमन्ना रखते है, ऐसे ही आस्था रखने वाले एक श्रद्धालु का सालासर बालाजी के साथ किया गया एग्रीमेंट को लेकर चर्चा में हैं.

बता दें कि एक भक्त ने सालासर बालाजी के एक भक्त ने अपनी कमाई का 5 प्रतिशत हिस्सा सालासर बालाजी मंदिर में चढ़ाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय को लेकर एक अधिवक्ता ने अपने इस्ट देवता सालासर बालाजी के साथ लिखित में करार भी किया है.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का रहने वाला भक्त दिलकुश ओझा ने इस एग्रीमेंट की कॉपी भी नितिन पुजारी को सौंपी है. इसके अलावा ओझा ने अपनी आय का 2 प्रतिशत हिस्सा, व किसी प्रकार के आर्थिक लाभ का 5 प्रतिशत हिस्सा मंदिर में चढ़ाएंगे. इससे पहले भी लाखों श्रद्धालु मंदिर में दान तो करते है लेकिन इस तरीके का एग्रीमेंट नहीं करते. अनेकों श्रद्धालु बाबा के दरबार में सवामणि का भोग लगाकर भी अपनी मनोकामनाएं करते हैं. 

ओझा ने 20 सितंबर 2024 को इस शपथ पत्र को नितिन पुजारी को सौंपा है. असल में, दिलकुश ओझा ने ₹50 के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र तैयार करवाया, जिसमें उन्होंने ये प्रतिज्ञा की है कि जो भी आर्थिक लाभ उन्हें किसी भी माध्यम से—चाहे वह जिला परिवहन कार्यालय हो, कोर्ट हो या कोई और स्रोत—मिलेगा, उसका 5% हिस्सा वो सालासर बालाजी को समर्पित करेंगे.
 
इतना ही नहीं, वो हर महीने अपनी आय का 2 प्रतिशत हिस्सा भी बालाजी मंदिर या फिर सरकारी सेवाओं को दान करेंगे. इसके अलावा, किसी भी प्रकार के आर्थिक लाभ का 5 प्रतिशत हिस्सा वो खुद सालासर बालाजी को दान करने का संकल्प लेकर आए थे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news