Diya Kumari Visited Puran Balaji Temple : राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन किये. इसकी तस्वीरें भी अपने ट्वीटर हैंटल एक्स पर शेयर की हैं.
Trending Photos
Deputy CM Diya Kumari Visited Ichha Puran Balaji Temple : राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन किये. इसकी तस्वीरें भी अपने ट्वीटर हैंटल एक्स पर शेयर की हैं. दीया कुमारी के इस अंदाज को देखकर आप भी इनके मुरीद हो जाएंगे.
प्रभु के आशीर्वाद एवं देवतुल्य जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के स्नेह व सम्मान से परिपूर्ण होते हुए असीम ऊर्जा के साथ जारी है करणपुर की यात्रा!#जय_श्री_राम pic.twitter.com/odemGYziJr
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 28, 2023
गुरुवार दोपहर बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी जयपुर से करणपुर जाते समय अल्प समय के लिए सरदारशहर रुकी. इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ.
सरदार शहर में इच्छापूर्ण श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कर प्रदेश के सुख और समृद्धि की कामना की।
महावीर हनुमान जी का दर्शन और आशीर्वाद असीम ऊर्जा का संचार करने वाला है।इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी श्री राजकुमार जी रिणवा, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व… pic.twitter.com/5ALRAMbycF
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 28, 2023
जिसके बाद इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में उप मुख्यमंत्री ने बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी का साफा शॉल व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद एवं दीया कुमारी जिंदाबाद के नारे लगाएं. भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया कुमारी ने कहा कि पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उसको बखूबी निभाऊंगी, मैं पूरा प्रयास करूंगी की आप के सभी काम पूरे हो, आप लोगों का कोई भी काम हो कभी भी आप बिना किसी संकोच के मेरे पास आए आपके काम का समाधान करने की तुरंत कोशिश करूंगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में स्थापित हो चुकी है, डबल इंजन की सरकार स्थापित हो चुकी है, सभी का सौभाग्य है कि देश व हमारा नेतृत्व है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं और उनके साथ मिलकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी के साथ व टीम के साथ मिलकर हम लोग काम करेंगे.
आने वाली 22 तारीख को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है. हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है की बहुत वर्षों से जिसका इंतजार था वह घड़ी आने वाली है इसके लिए भी भारतीय जनता पार्टी का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद है.
बीजेपी नेता मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर्ष से सरोकार है हर्ष के साथ में यह पूरी ऊर्जा के साथ में आगे बढ़कर भारतीय जनता पार्टी को यशस्वी बनाएंगे यह हम आपको विश्वास दिलाते हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी मौजूद रहे.
इसके अलावा भाजपा नेता मधुसूदन राजपुरोहित, गिरधारी पारीक, भैरव सिंह राजपुरोहित, मदन ओझा, इंद्रसिंह, राजेन्द्र सिंह छाजूसर, मुरलीधर सैनी, सुरेश वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष कानसिंह राजपूत, अजय भाटी, दीपक बैद, कमल नाइ, राजुनाथ सिद्ध, जाकिर खोखर, अजीज गोरी, हरीश सैनी, शोभाकांत स्वामी, राजेन्द्र आंचलिया, गौरीशंकर चोटिया, विकास रिणवां, लीटू कल्पनाकांत, नीरज माटोलिया, सिवदयाल पारीक, उमाशंकर शर्मा, कांता भोजक, सहित सैकड़ो भाजपाई मौजूद थे.