गोविंद मेघवाल ने जमकर की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ विकास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1196864

गोविंद मेघवाल ने जमकर की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ विकास

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल और विधायक नरेंद्र बुडानिया ने नवसृजित देवीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन का शिलान्यास किया.

गोविंद मेघवाल ने जमकर की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ विकास

Churu: आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल और विधायक नरेंद्र बुडानिया ने नवसृजित देवीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें-Kaman: न्यायालय के नकल बाबू पर लगा अधिवक्ता से मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप

नव क्रमोन्नत शहीद दानाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय सरपंच चांदकौर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बोलते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने विधायक नरेंद्र बुडानिया की कार्यशैली और तारानगर में करवाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनता को अच्छे जनप्रतिनिधियों को आगे बढ़ाकर प्रजातंत्र को मजबूत करने का काम करना चाहिए.

मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए उल्लेखनीय एवं अद्भुत कार्य किए जा रहे हैं. कोविड महामारी के समय राजस्थान ने देश में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन किया और बेहतरीन इंतजाम किए. मुख्यमंत्री के बजट की तारीफ में कहा कि रिकॉर्ड तोड़ बजट पेश किया गया है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। महिलाओं को मोबाइल व विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जो कि प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था वरदान साबित हो रही है, जो पूरे देश में एक मिसाल है.

ग्रामीणों को अपने बच्चों की शिक्षा और खास तौर पर बालिका शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अंबेडकर साहब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जिसे पीने वाला दहाड़ेगा. मंत्री मेघवाल ने इस दौरान अंडर ब्रिज एवं पेयजल टंकी सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.

विधायक नरेंद्र बुडानिया ने तारानगर क्षेत्र में करवाए गए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि वे तारानगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि तारानगर क्षेत्र में 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का काम शुरू हो गया है. जिससे चूरू जिले में नहरी पानी की सुविधा का विस्तार का रास्ता खुल गया है. बुडानिया ने कहा कि पिछले साढे तीन साल में कार्यों का लेखाबताते हुए क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत और उच्च शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भरपूर विकास कार्य हुए हैं.

उन्होंने कहा कि मैं अपना शेष जीवन तारानगर क्षेत्र के लोगों की सेवा में ही गुजारूंगा. विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की।मांग पर देवीपुरा में पेयजल टंकी, कालोड़ी से सांखू फोर्ट सड़क, जयपुरिया खालसा में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाने, पंचायत भवन देवीपुरा की चारदीवारी बनवाने, जयपुरिया खालसा में 40 केवीए ट्रांसफॉर्मर आदि कार्यों की लिस्ट बताई. माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए टिन शेड बनवाने की घोषणा की.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, तारानगर प्रधान संजय कस्वा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल ने विचार व्यक्त करते हुए तारानगर विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को सराहा सीबीईओ दीवान सिंह ने स्वागत भाषण में आयोजन की जानकारी दी. प्रधानाचार्य चंद्रकला एवं शिक्षकों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए. सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत करवाया. इस दौरान एएसपी बृजमोहन असवाल, हर्ष लाम्बा, जिला परिषद सदस्य विमला कालवा, विद्याधर मेघवाल, रणबीर झाझड़िया, बीडीओ अमरजीत सिंह, नायब तहसीलदार महावीर सिंह, सुरेंद्र सिंघल आदि भी मंच पर मौजूद रहे. सुरेंद्र राठौड़, मनोज बाडेटिया, रणवीर झाझड़िया, रामकृष्ण सहारण, किशन गुरावा, सावन सिंह राठौड़, जुगलाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अनिल शर्मा, सीपीओ सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह के दौरान देवीपुरा ग्राम पंचायत की ओर से शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया.

समारोह से पहले गांव में पहुंचने पर मंत्री मेघवाल, विधायक बुडानिया, प्रधान कस्वां सहित जनप्रतिनिधियों ने शहीद दानाराम कुलड़िया, शहीद बीरबल झाझड़िया और शहीद पंकज झाझड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. दूधवाखारा गांव में पहुंचने पर आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल एवं विधायक बुडानिया का तारानगर पंचायत समिति की ओर से प्रधान संजय कस्वां के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. हड़ियाल, राजू की ढाणी, रतनपुरा में ग्रामीणों ने मंत्री एवं विधायक का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया. हड़ियाल में उन्होंने शहीद शक्ति सिंह राठौड़ के की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

Reporter- Gopal Kanwar

Trending news