Rajasthan Crime News:दहेज के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2160301

Rajasthan Crime News:दहेज के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Rajasthan Crime News:राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव मेहरी में 28 वर्षीय विवाहिता की पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के ताऊ ने भालेरी थाने में पति व सास के खिलाफ दहेज के लिये हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

Churu Crime News

Rajasthan Crime News:राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव मेहरी में 28 वर्षीय विवाहिता की पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के ताऊ ने भालेरी थाने में पति व सास के खिलाफ दहेज के लिये हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

भालेरी पुलिस ने मृतका के शव का राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. 

पति को पुलिस ने लिया हिरासत में
भालेरी थानाधिकारी जगदीशप्रसाद ने बताया कि गांव कालवासिया निवासी आजम ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई की बेटी 28 वर्षीय नजमा उर्फ रजिया की शादी साल 2012 में मेहरी निवासी रज्जाक के साथ हुई थी.

शादी के बाद पति रज्जाक और सास रहीशा बानो उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे. शनिवार सुबह मेहरी से किसी रिश्तेदार ने सूचना दी कि आपकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है. 

पीहर पक्ष ने लगाया पति व सास पर आरोप
जिसकी सूचना पीहर पक्ष के लोगों ने भालेरी पुलिस को दी.भालेरी पुलिस ने मेहरी में रज्जाक के घर जाकर देखा तो नजमा उर्फ रजिया मृत मिली. रिपोर्ट में बताया कि पति रज्जाक ने बेटी नजाम उर्फ रजिया की गला घोटकर हत्या कर दी है. 

पुलिस ने शनिवार शाम शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी रज्जाक को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:Bharatpur News: महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी के वीसी पर लगा गंभीर आरोपा,छात्रों ने रोड़ पर उतरकर किया आंदोलन

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha election 2024:लोकसभा प्रभारी ने ली चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक,कहा-भीलवाड़ा को देश की सर्वाधिक मतों...

यह भी पढ़ें:Jaisalmer News: मागों को लेकर ग्रामिणों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ,पिछले 67 दिन से धरने पर बैठे है इस गाव के लोग

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज,सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किया प्रतापगढ़ दौरा

Trending news