रतनगढ़: लाखों की अवैध शराब जब्त, लड़कियों की आड़ में की जा रही थी तस्करी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1444475

रतनगढ़: लाखों की अवैध शराब जब्त, लड़कियों की आड़ में की जा रही थी तस्करी

Ratangarh News: ट्रक में लकड़ियों के नीचे 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को छुपाकर तस्करी कर रहे दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

लाखों की अवैध शराब जब्त

Ratangarh: ट्रक में लकड़ियों के नीचे 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को छुपाकर तस्करी कर रहे दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि मुखबीर से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली, जिस पर वे संगम चौराहे से करीब तीन किलोमीटर दूर सुजानगढ़ की ओर मेगा हाईवे पर ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली, तो उसमें 520 पेटी विभिन्न प्रकार की अवैध अंग्रेजी शराब मिली. 

साथ ही पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर चालक जालौर के गांव रतनपुरा निवासी 23 वर्षीय धोलाराम विश्नोई और बाड़मेर जिले के गांव खडाली निवासी 19 वर्षीय गणपतराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि वे लोग पंजाब से ट्रक में अवैध शराब भरकर जोधपुर जा रहे थे. 

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक में एक केबिन बनाकर शराब की पेटियां रखा दी और ऊपर लकड़ियां डाल दी, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 40 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई.

Reporter: Gopal Kanwar

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news