धौलपुर: अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला, भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1801638

धौलपुर: अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला, भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धौलपुर न्यूज:अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. 27 जुलाई को सांसद मनोज राजोरिया एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की मौजूदगी में  विरोध प्रदर्शन हुआ था.

धौलपुर: अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला, भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Dholpur: बीते दो दिन पूर्व अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर भाजपाइयों द्वारा क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में दिए गए धरने के दौरान अधीक्षण अभियंता के चेहरे पर भाजपा पदाधिकारी द्वारा कालिख पोतने पर मामला दर्ज हुआ है. अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय गुप्ता ने तीन भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

सांसद एवं जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में वार्ता शुरू

कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी जयपुर हाल निवास धौलपुर ने बताया कि 27 जुलाई 2023 को दोपहर के वक्त क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे थे. सभी भाजपा के कार्यकर्ता सांसद एवं जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बिजली की समस्या का विरोध कर रहे थे. रिपोर्ट में बताया कि वार्ता के लिए उन्हें एवं अन्य विद्युत निगम के कर्मचारियों को बुलाया था. सांसद एवं जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में वार्ता शुरू हो गई. 

इसी दौरान भाजपा पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह घुरैया ने स्याही से चेहरे पर कालिख पोत दी. आरोपी का सहयोग भाजपा नेता जयवीर पोसवाल एवं कमल पहाड़िया ने किया था. आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी घटना की चश्मदीद पुलिस एवं डिस्कॉम के कर्मचारी रहे थे. भाजपा पदाधिकारियों एवं पुलिस में नोकझोंक भी हुई थी. मामले को बढ़ता हुआ देख सांसद डॉ मनोज राजोरिया एवं जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने समझाइश कर मामले को शांत कराया था.

रिपोर्ट में आरोप है कि भाजपा पदाधिकारी आरोपी भूपेंद्र घुरैया मोंके से फरार हो गया था. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय गुप्ता ने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ धारा 143 332 353 एवं 504 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- 

भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका

दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची

Jaipur News: जयपुर में बारिश से ढह गया मकान, 7 जिंदगियां दबी

Trending news