डूंगरपुर : डूंगरपुर के श्रीहरीदेव जोशी अस्पताल में डायलिसिस के नए सेंटर के साथ ही 2 नई मशीनों का उद्घाटन किया गया. इससे मरीजों को अब डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वही मरीजो को बड़ी राहत मिलेगी.
Trending Photos
डूंगरपुर: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों की एक बड़ी समस्या अब दूर हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने डायलिसिस को ऊपरी मंजिल से हटाकर अब नीचे शिफ्ट कर दिया है। वही मशीनों की संख्या भी 3 से बढ़ाकर 5 कर दी है। इससे मरीजों को अब डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वही मरीजो को बड़ी राहत मिलेगी.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्रीहरीदेव जोशी अस्पताल में आज सोमवार को डायलिसिस के नए सेंटर के साथ ही 2 नई मशीनों का उद्घाटन किया गया. एससी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष व राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर की मोजुदगी में डायलिसिस का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने डायलिसिस वार्ड का अवलोकन किया.
डॉक्टर्स से नई मशीनों की जानकारी ली साथ ही भर्ती मरीजो से भी संवाद किया. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया की अस्पताल में पहले डायलिसिस की सुविधा ऊपरी मंजिल पर थी. इससे मरीजों को ऊपर चढ़ने उतरने में दिक्कत आती थी. और डायलिसिस का वार्ड भी छोटा था. इसे देखते हुए अब डायलिसिस को पुराने आईसीयू के सामने नए वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. और 2 नए मशीन लगाए गए थे. इसके साथ डायलिसिस के लिए अब 5 मशीनें हो गई है. इसमें अभी 5 बेड लगाए है.
लेकिन जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा की बेड, मशीन बढ़ने से अब मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डूंगरपुर अस्पताल में अभी रोजाना करीब 10 से 12 लोगो के डायलिसिस होता है.