कर्नाटक में जैन संत की हत्या का विरोध, आज जैन समाज की ओर डूंगरपुर बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1779211

कर्नाटक में जैन संत की हत्या का विरोध, आज जैन समाज की ओर डूंगरपुर बंद

Dungarpur News:  राजस्थान के डूंगरपुर में आज जैन समाज की ओर से कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में बंद का आव्हान किया. लोगों की मांग है कि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. 

 

कर्नाटक में जैन संत की हत्या का विरोध, आज जैन समाज की ओर डूंगरपुर बंद

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के जैन समाज की ओर से कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में आज डूंगरपुर शहर के बंद का आव्हान किया गया है.  

बंद को सर्वसमाज और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है, जिसके तहत  इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद है. व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है. बंद के तहत जैन समाज की ओर से शहर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी. 

जैन समाज की ओर से डूंगरपुर किया गया बंद
कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज की हत्या कर दी गई. इससे जैन समाज ही नहीं सर्वसमाज में बड़ा आक्रोश है. साधु संतों पर लगातार हो रहे हमले से लोगों में बड़ा रोष है. इसी के तहत जैन समाज की ओर से बंद का आव्हान किया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश

सकल जैन समाज के साथ ही सर्वसमाज, व्यापारिक संगठन और कई सामाजिक संगठनों का समर्थन है. बंद के तहत सुबह से ही डूंगरपुर शहर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है. 

इधर, बंद के तहत जैन समाज के साथ सर्वसमाज के लोग शहर के न्यू कॉलोनी हेड पोस्ट ऑफिस के सामने माताजी मंदिर के पास इकट्ठे होंगे. यहा धर्मसभा में मुनि श्रुतधर नंदजी महाराज, मुनि उत्कृष्ट कीर्ति महाराज, मुनि सुमंतसागर महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज, रामबोला मठ के महंत शिवशंकरदास महाराज विचार रखेंगे.

यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 कलक्टर सहित 39 IAS अधिकारियों के तबादले

इसके बाद शहर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. न्यू कॉलोनी से सुभाष नगर गार्डन रोड, सिंधी कॉलोनी, शनि मंदिर रोड से होते पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा से कलेक्ट्री पहुचेंगे. कलेक्ट्री के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन होंगा. 

Trending news