Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा की ओर से आज चुंडावाड़ा से कावलियादरा 15 किलोमीटर तक पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने क्षेत्रवासियों को कई सौगात दी, वहीं आमजन को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को भी गिनाया गया.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा की ओर से आज चुंडावाड़ा से कावलियादरा 15 किलोमीटर तक पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान विधायक गणेश घोघरा ने क्षेत्रवासियों को कई सौगात दी, वहीं आमजन को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को भी गिनाया गया. वहीं विधायक ने आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन भी दिया है.
डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर पदयात्रा निकाली जा रही है. पदयात्रा के दौरान विधायक आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ चार साल की उपलब्धियों को गिना रहे है. इसी के तहत आज विधायक गणेश घोघरा की पदयात्रा चुंडावाड़ा गांव से शुरू होकर मोदर पहुंची जहां सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीणों ने पदयात्रा और विधायक गणेश घोघरा का स्वागत किया है.
इस मौके पर विधायक गणेश घोघरा ने मोदर में एक करोड़ 27 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाली मोदर से सेमलिया तक मिसिंग लिंक डामर सड़क का शिलान्यास किया है. इस अवसर पर मोदर सरपंच अर्चना देवी, पंचायत समिति सदस्य महेश, उप सरपंच जीवा भाई कटारा, पूर्व सरपंच दादूराम भी मौजूद रहे. इसके बाद यहां से पदयात्रा का करवा आगे रवाना हुआ, जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए तलैया गांव पहुंचा. इस दौरान तलैया स्कूल परिसर में तलैया सरपंच लीला देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक और पदयात्रा का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें - जोधपुर रेलवे स्टेशन में 32 लिफ्ट के साथ होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, 474 करोड़ स्वीकृत
इस दौरान विधायक ने एक आमसभा को भी संबोधित किया और अपने संबोधन में विधायक ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं सरकार की चार साल की उपलब्धियों को भी गिनाया है. इस मौके पर तलैया सीनियर विद्यालय में दो कक्षा कक्ष और विद्यालय खेल मैदान बनवाने की घोषणा भी की है. तलैया से पदयात्रा रवाना होकर कावलियादरा पहुंची, जहां पर सरपंच वार्डपंच, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का स्वागत किया. यात्रा में डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड, जिला परिषद सदस्य रेखा कलासुआ, पंचायत समिति सदस्य गोपाल घोगरा, जय कुमार डामोर, समाजसेवी केवल राम कोटेड भी साथ रहे.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने पहला रिश्ता टूटने के बाद इनसे रचाई दूसरी शादी, बोली- मेरी लाइफ तो...
खाना खाकर खेत गए फोटोग्राफर का सुबह पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों को हत्या की आशंका