Chorasi News: डूंगरपुर में सरथुना बोर्डर पर बीती रात एक डम्पर चालक पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गया, जिसको देख इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Chorasi: डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में राजस्थान-गुजरात के सरथुना बोर्डर पर बीती रात एक डम्पर चालक पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गया. बाद में धम्बोला पुलिस की सुचना पर गुजरात की बाकोर थाना पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया. डम्पर में अवैध शराब के 276 कार्टन भरे हुए थे, जिन्हें गुजरात की बाकोर थाना पुलिस ने जब्त कर लिए है. वहीं डम्पर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. डम्पर में भरी शराब गुजरात चुनाव के तहत बाटी जाने वाली थी. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर धम्बोला थाने की सरथुना पुलिस चौकी की ओर से कल रात को राजस्थान-गुजरात के सरथुना बोर्डर पर नाकेबन्दी की हुई थी. इस दौरान सीमलवाडा की तरफ से आ रहे एक डम्पर को रुकने का ईशारा किया गया तो डम्पर चालक रुका नहीं और पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गया.
इधर, इसके बाद सरथुना पुलिस चौकी के स्टाफ ने गुजरात के बाकोर थाना पुलिस को डम्पर द्वारा नाकेबंदी तोड़कर फरार होने की सुचना दी, जिस पर गुजरात की बाकोर थाना पुलिस ने गुजरात में नाकेबंदी की. इस दौरान डम्पर चालक गुजरात की बाकोर थाना पुलिस की नाकेबन्दी में पकड़ा गया.
साथ ही बाकोर थाना पुलिस ने डम्पर की तलाशी ली तो डम्पर में अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे, जिस पर पुलिस ने डम्पर को जब्त कर नागोर निवासी डम्पर चालक मूलाराम पुत्र भंवर सिंह जाट को गिरफ्तार किया है. बाकोर थाना पुलिस ने डम्पर से अवैध शराब के 276 कार्टन जब्त किए. इधर, गुजरात में विधानसभा चुनाव है. वहीं जब्त शराब के चुनाव में बाटे जाने की सम्भावना जताई जा रही है. फिलहाल गुजरात की बाकोर थाना पुलिस गिरफ्तार डम्पर चालक से पूछताछ कर रही है.
Reporter: Akhilesh Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः