जयपुर: राजस्व अधिसूचना निदेशालय के एक दल ने शनिवार को देर रात थाईलैंड से जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची पंजाब निवासी एक महिला सहित तीन लोगों को, शरीर में तीन किलो सोना छिपा कर लाने के आरोप में हिरासत में लिया है.
राजस्व आसूचना निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर पंजाब निवासी एक महिला सहित तीन लोगों को तीन किलो सोना शरीर में छिपा कर लाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी थाई एयरवेज की उड़ान से रविवार अल सुबह जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)