पंजाब कांग्रेस के सियासी घमासान, आचार्य प्रमोद और जसवंत गुर्जर में छिड़ा Twitter वार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan989850

पंजाब कांग्रेस के सियासी घमासान, आचार्य प्रमोद और जसवंत गुर्जर में छिड़ा Twitter वार

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के सियासी घमासान के बाद राजस्थान को लेकर भी ट्विटर पर घमासान छिड़ गया है. 

फाइल फोटो

Jaipur : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के सियासी घमासान के बाद राजस्थान को लेकर भी ट्विटर पर घमासान छिड़ गया है. आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) और राजस्थान पीसीसी के सचिव जसवंत गुर्जर (Jaswant Gurjar) के बीच ट्विटर वार छिड़ गया हैं.

आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब की हवायें “राजस्थान” और “छत्तीसगढ़” का “मौसम” भी बिगाड़ सकती है. 

यह भी पढे़- Rajasthan Weather Update:30 सितम्बर तक राज्यभर में झमाझम बारिश! जारी हुई चेतावनी

इस पर पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर ने जवाब देते हुए कहा कि यहां मौसम वैज्ञानिकों की कमी नहीं है. आप उत्तरप्रदेश के हालात हम कैसे सुधारे उस पर ध्यान दें. राजस्थान में जो फैसला राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व कर्ता है. उसका सभी बिना बयान दिए सम्मान करते हैं. यह एक स्वर में सभी ने समय समय पर कहा है कि हमारा राहुल गांधी पर विश्वास है.

Trending news