पीला पानी सप्लाई होने के बाद ACS का आदेश, गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बढ़ाई जाए सैम्पलिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1360452

पीला पानी सप्लाई होने के बाद ACS का आदेश, गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बढ़ाई जाए सैम्पलिंग

Jaipur: पीला पानी सप्लाई होने के बाद ACS डॉ. सुबोध अग्रवाल ने आदेश दिया कि गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सैम्पलिंग बढ़ाई जाए.

पीला पानी सप्लाई होने के बाद ACS का आदेश, गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बढ़ाई जाए सैम्पलिंग

Jaipur: जयपुर में अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए प्रदेश के समस्त पीएचईडी डिविजन में इंस्पेक्शन, सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग बढ़ाई जाए. क्वालिटी कंट्रोल विंग द्वारा किए गए निरीक्षण की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. जिन कार्यों की गुणवत्ता में कमी मिले, वहां कार्य कर रही फर्म एवं माॅनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अभियंताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

डॉ. अग्रवाल सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पीएचईडी की क्वालिटी कंट्रोल विंग की समीक्षा बैठक ले रहे थे. उन्होंने विंग द्वारा किए जा रहे निरीक्षण एवं सैम्पलिंग सिर्फ सिविल कार्याें तक सीमित न रखकर मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल सहित सभी स्तर के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विंग द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण में कोई भी डिविजन बाकी नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, शेष पीएचईडी डिविजन में निरीक्षण एवं सैम्पलिंग के कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे करने के निर्देश दिए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने क्वालिटी कंट्रोल विंग द्वारा कार्यों की गुणवत्ता, सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के संबंध में समय पर जारी किए गए सर्कुलर एवं नाॅम्र्स में आवश्यकतानुसार बदलाव कर उन्हें फिर से जारी करने तथा विंग की अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न कार्यों की पर्याप्त माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां बार-बार गड़बड़ी की शिकायतें मिलें, वहां ज्यादा निरीक्षण, सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग की जाए.

मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) के. डी. गुप्ता ने बताया कि पीएचईडी के कुल 210 डिविजन हैं, जिनमें 119 रेगुलर डिविजन जबकि 91 प्रोजेक्ट डिविजन हैं. 67 प्रोजेक्ट डिविजन में अभी कार्य चल रहे हैं. विंग द्वारा 37 रेगुलर सर्कल टीम एवं 21 प्रोजेक्ट सर्कल टीम गठित कर अप्रैल से अगस्त माह तक 27 प्रोजेक्ट डिविजन तथा 90 रेगुलर डिविजन यानी कुल 117 डिविजन में निरीक्षण किया गया है. शेष बचे डिविजन में निरीक्षण बढ़ाकर सभी को कवर किया जाएगा. बैठक में क्वालिटी कंट्रोल विंग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Report - Ashish Chouhan

ये भी पढ़ें- सड़क से सदन तक हल्लाबोल: BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ पैदल मार्च, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

ये भी पढ़िए- नीमकाथाना: बलात्कार और पॉस्को मामले में पाटन पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

Trending news