Rajasthan Weather Update:प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट,इन संभागों में होगी जोरदार बारिश!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2187544

Rajasthan Weather Update:प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट,इन संभागों में होगी जोरदार बारिश!

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में शुरुआती अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिल रहा है.ठंडी हवाओं से लोगों को थोड़ी सी राहत मिल रही है.पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान सामान्य दिख रहा है.

Rajasthan weather

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शुरुआती अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत देखने को मिल रहा है.ठंडी हवाओं से लोगों को थोड़ी सी राहत मिल रही है.पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान सामान्य दिख रहा है.

वहीं मौसम विभा ने रिपोर्ट जारी कर बुधवार यानी आज 2 अप्रेल को प्रदेश के कुछ हिस्सों यानी बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर व आसपास के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान में आज भी प्रदेश से होकर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. इसी के साथ 5 और 6 अप्रैल को भी प्रदेश से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. आज शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों के मौसम में बदलाव देखा गया. 

मौसम विज्ञान केंद्र ने सीकर, चुरु, झुंझुनू जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि इन सभी जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी है. वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो बाड़मेर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज हुआ. 

वहीं फलोदी का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया. जालौर, जोधपुर, जैसलमेर, डूंगरपुर अंता–बांरा, चित्तौड़गढ़, कोटा, वनस्थली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच बना रहा. वही संगरिया और सिरोही का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के पास दर्ज किया गया. 

अजमेर,कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच बना रहा. बीकानेर, जयपुर, जोधपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच दर्ज हुआ. इन संभाग के जिलों में 1 से 3 डिग्री तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर संभाग के जिलों में आज अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई. इसी के साथ आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य के करीब दर्ज होने की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने थामा BJP का साथ

Trending news