Alka Lamba statement : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा ने कहा कि हम वादा करते हैं कि वादा 2024 में केंद्र कांग्रेस इंडिया अलायंस की सरकार आई तो अग्निवीर भर्ती योजना को रद्द करेंगे. सेना की पक्की भर्ती की जाएगी.
Trending Photos
Alka Lamba Big Statement : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा में हम चीन, अग्निवीर और आतंकवाद पर पर भी बात कर रहे हैं. हम वादा करते हैं कि वादा 2024 में केंद्र कांग्रेस इंडिया अलायंस की सरकार आई तो अग्निवीर भर्ती योजना को रद्द करेंगे. सेना की पक्की भर्ती की जाएगी.
वहीं कांग्रेस और इंडिया अलायंस ने लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. न्याय यात्रा की जानकारी देने आई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने केंद्र की मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब पर वार असमानता पूंजीपतियों की सरकार. सार्वजनिक सम्पति की लूट मची है.
@MahilaCongress President Smt. @LambaAlka Ji holds a press conference today at Jaipur, Rajasthan throwing light upon #BharatJodoNyayYatra .#NyayKaHaqMilneTak #NyayYoddha pic.twitter.com/duS5WuN8Q6
— Soumak Palit INC (@SoumakPalitINC) January 11, 2024
सार्वजनिक सम्पतियों को चंद पूंजीपति दोस्तों को सौंप दिया गया. हम शहीदों को शहीदी का दर्जा तिरंगे का सम्मान दिलाएंगे वो हक हम उन्हें दिलाएंगे. कांग्रेस की एक्समेन सैल जंतर मंतर पर धरना दे रही है. चम्पारण से सेना भर्ती के लिए पैदल दिल्ली पहुंचे युवा आंदोलन कर रहे हैं. उनकी उम्र निकल गई है कि भारत मां की सेवा का जज्बा था, लेकिन न्याय व हक की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर अलका लाम्बा ने कहा कि हमारे 28 दलों का गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. हमें मालूम है कि चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं. फरवरी मार्च में कभी भी चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. जहां अलायंस के अलावा सीधे भाजपा से टक्कर है, वहां कांग्रेस में इस महीने की आखिरी तक या अगले महीने के पहले हफ्ते तक प्रत्याशियों की पहली सूची आ जाए इसकी हमारी पूरी तरह तैयारी है.
कल अग्रिम संगठनों की बैठक हुई. लोकसभा की तैयारी को लेकर सभी राज्यों की तैयारी पूरी हो चुकी है. स्क्रीनिंग कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. जल्द इस दिशा में आगे बढ़ाएंगे.
महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद पहला दौरा है राजस्थान में पहली बार आई हूं. मैं आती रहती हूं, आती रहूंगी. भाग्यशाली मानती हूं कि राजस्थान मेरे लिए हमेशा लक्की रहा है. प्रदेश महिला कांग्रेस के साथ बैठकें करके आगे की रणनीति बनाएंगे.