पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से राष्ट्र और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव - राज्यपाल मिश्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1037416

पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से राष्ट्र और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव - राज्यपाल मिश्र

राज्यपाल मिश्र (Governor kalraj Mishra) के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उन्हें सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की ओर से 'परमेष्ठि सम्मान' प्रदान किया गया. 

राज्यपाल कलराज मिश्र

Jaipur: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि  महान विचार पं. दीनदयाल उपाध्याय भारतीयता के पोषक ही नहीं बल्कि भारतीयता के मूर्त रूप थे. उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से राष्ट्र और व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 8 IPS समेत 66 को मिला डीजीपी डिस्क, दी गई शुभकामनाएं

राज्यपाल मिश्र (Governor kalraj Mishra) के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उन्हें सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की ओर से 'परमेष्ठि सम्मान' प्रदान किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सही मायने में राष्ट्रनायक थे. उन्होंने 'एकात्म मानववाद' के जरिए सनातन भारतीय चिन्तन परम्परा को नये आयाम दिए.

राज्यपाल ने कहा कि पं. दीनदयाल जी के अनुसार शिक्षा का संबंध जितना व्यक्ति से है, उससे अधिक समाज से है. इसलिए शिक्षा को मूलतः सामाजिक दृष्टिकोण से ही देखे जाने की जरूरत है. वह कहते थे कि शिक्षा ऋषि ऋण है. इसे चुकाना प्रत्येक का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से पं. दीनदयाल जी का गहन नाता रहा है. जयपुर जिले के धानक्या गांव में उनका जन्म हुआ और वहां जाकर अलग ही शांति की अनुभूति होती है.

राज्यपाल  मिश्र ने कहा कि संविधान मानवीय अधिकारों और कर्तव्यों के संतुलन का गौरव ग्रंथ है. राष्ट्र के गौरव से जुड़ी संविधान संस्कृति को सभी को आत्मसात करना चाहिए. युवा पीढ़ी संविधान की संस्कृति से जुड़े, इस दिशा में वह राजस्थान में निरंतर कार्य कर रहे हैं और आज प्रदेश के लगभग सभी विश्वविद्यालयो में संविधान पार्क स्थापित हो रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान की विधानसभा में अभिभाषण के दौरान संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की परम्परा शुरू की है.

समारोह में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी.के. शुक्ला, पं. दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ के प्रो. कौशल किशोर मिश्रा, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल सहित शिक्षक अन्य मौजूद रहे.

Trending news