कोटपूतली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 kg सोने की ईंट के साथ आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan999155

कोटपूतली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 kg सोने की ईंट के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 1kg सोने की ईंट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: कोटपूतली (Kotputli) थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 1kg सोने की ईंट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी संधिगत अवस्था में बानसूर रोड़ गोकुल वाटिका की तरफ घूम रहा था, इसी दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो आरोपी सुधांशू शर्मा की जेब से 1 kg की सोने की ईंट बरामद हुई.

यह भी पढ़ें-सिंधी कैंप बस स्टैंड से चौंकाने वाली घटना, दबंग बुकिंग क्लर्क ने काटी परीक्षार्थी की उंगली

ईंट के साथ आरोपी को पुलिस थाने पकड़ कर ले गई. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में ड्राइवरी का काम करता है, जो एक अक्टूबर को दिल्ली चांदनी चौक से एक ज्वैलर्स की गाड़ी से सोने की ईंट चुराई थी. जहां से 2 तारीख को अपने गांव पुरषोतमपुरा कोटपूतली पहुंचा, जिसके बाद आरोपी रविवार को कोटपूतली में ईंट बेचने के फिराक में था. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने ज्वैलर्स को सूचना दे दी है. पुलिस अब आगे की पूछताछ में जुट गई है.

Report-AMIT YADAV

Trending news