जयपुर में ACB के बड़े धमाके से हड़कंप, BMW कार-बाइक से लेकर करोड़ों के जमीन-जायदाद जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1473491

जयपुर में ACB के बड़े धमाके से हड़कंप, BMW कार-बाइक से लेकर करोड़ों के जमीन-जायदाद जब्त

  ACB मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रतिमा कमल सूचना सहायक हाल मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, योजना भवन, जयपुर के जयपुर शहर में स्थित 2 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया.

जयपुर में ACB के बड़े धमाके से हड़कंप, BMW कार-बाइक से लेकर करोड़ों के जमीन-जायदाद जब्त

Jaipur News :  ACB मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रतिमा कमल सूचना सहायक हाल मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, योजना भवन, जयपुर के जयपुर शहर में स्थित 2 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय द्वारा प्रतिभा कमल सूचना सहायक हाल मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, योजना भवन, जयपुर के विरूद्ध शिकायत का सत्यापन किया जाकर आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.यू. द्वितीय जयपुर के नेतृत्व में ब्यूरो की एस.यू. द्वितीयएवं इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर आज अलसुबह उनके 2 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई है.

ये मिला सर्च में
अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार प्रतिभा कमल सूचना सहायक हाल मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, योजना भवन, जयपुर द्वारा लगभग 6.5 करोड़ की परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से करीब 1300 प्रतिशत अधिक है. आरोपिया द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर में आवासीय / व्यावसायिक / भूखण्डों / फ्लैटों एवं म्यूचवल फण्ड, इन्श्योरेन्स आदि में निवेश करना पता चला है. आरोपी के जयपुर स्थित मकान से 22 लाख 90 हजार रुपये से अधिक की नगदी, 1.3 किलोग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो चांदी, चार लग्जरी वाहन बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू मोटरसाईकिल सहित काफी मात्रा में चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसके अतिरिक्त आरोपिया एवं उसके परिजनों के नाम 11 बैंक खाते, 12 से अधिक बीमा पॉलिसियो, एक ऑफिस, एक फ्लैट, 7 दूकानों एवं 13 आवासीय / व्यावसायिक भूखण्डों के दस्तावेज भी बरामद हुये हैं साथ आरोपिया के निजी ऑफिस से कई दर्जन मंहगे लेपटॉप एवं डेस्कटॉप भी मिले है.

वहीं ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इन्टेलिजेंस इकाई द्वारा विकसित सूत्र सूचना पर ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये दीपक कुमार गुप्ता सहायक लेखाधिकारी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय राम मंदिर जयपुर के जयपुर शहर में स्थित 5 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय द्वारा दीपक कुमार गुप्ता सहायक लेखाधिकारी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय राम मंदिर, जयपुर के विरूद्ध शिकायत का सत्यापन किया जाकर आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आई.डब्ल्यू. जयपुर के नेतृत्व में ब्यूरो की एस.आई. डब्ल्यू एवं इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर आज अलसुबह उनके 5 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई है.

ये मिला सर्च में
अब तक मिले दस्तावेजों के मुताबिक दीपक कुमार गुप्ता सहायक लेखाधिकारी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, कार्यालय राम मंदिर, जयपुर द्वारा लगभग 18.31 करोड की परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से करीब 1200 प्रतिशत अधिक है. आरोपी अधिकारी द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर में आवासीय / व्यावसायिक / भूखण्डों / फ्लैटों एवं म्यूचवल फण्ड, इन्श्योरेन्स आदि में निवेश करना ज्ञात हुआ है. आरोपी के जयपुर स्थित मकान से 14 लाख रुपये की नगदी, 1 किलोग्राम सोने के आभूषण, 20 किलो चांदी, दो लग्जरी वाहन सहित काफी मात्रा में चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं. आरोपी ने चित्रकूट, वैशालीनगर जयपुर में एक आलीशान आधुनिक सुख-सुविधाओं युक्त (होम थियेटर, लिफ्ट, जिम) बंगला बना रखा है. इसके अतिरिक्त मानसरोवर जयपुर में एक होटल भी बना रखी है.

ये भी पढ़े..

इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की बढ़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर और सचिव से मांगा जवाब

राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह

Trending news