सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये खबर बेहद अहम है.
Trending Photos
Jaipur: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये खबर बेहद अहम है. नये साल से गहलोत सरकार (Rajasthan Government) भर्ती पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रही है. नये साल से 20 से ज्यादा विभागों की एक ही परीक्षा से भर्ती की जाएगी.
युवाओं को अलग-अलग विभागों में होने वाली भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा या आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार नये साल से सभी विभागों की परीक्षा एक साथ लेने जा रही है. इसे समान पात्रता परीक्षा नाम दिया गया है. सरकार की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए ना तो अलग आवेदन करने की जरूरत होगी और ना ही अलग परीक्षा देने की जरूरत होगी. अभ्यर्थी को सभी गैर तकनीकी पदों के लिए एक ही बार आवेदन करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan सरकार की 3 तीसरी वर्षगांठ पर 4 दिन आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कार्मिक विभाग से ये प्रस्ताव तैयार होकर विधि विभाग के पास पहुंचा. विधि विभाग की अनुशंसा के साथ अब ये फाइल वित्त विभाग के पास पहुंच गई है. समान पात्रता परीक्षा का आयोजन आरएसएसबी की ओर कराया जाएगा. परीक्षा एक चरण में बहुविक्लपीय प्रश्न पत्र पर आधारित होगी. परीक्षा में अर्जित अंकों की वैद्यता तीन साल रहेगी और परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की कोई सीमा नहीं होगी.