फुलेरा नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही, खुले में डाली जा रहीं मृत गायें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1323070

फुलेरा नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही, खुले में डाली जा रहीं मृत गायें

लंपी संक्रमण से ग्रसित गायों की मौतें हो रही हैं, ऐसे में फुलेरा नगर पालिका इन गायों को खुले में डालकर महामारी को निमंत्रण दे रहा है. एक और जहां सरकार ने मृत गायों को वैज्ञानिक तरीके से दफनाने के आदेश जारी किए हैं.

फुलेरा नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही, खुले में डाली जा रहीं मृत गायें

Phulera: एक ओर जहां देश भर में लंपी वायरस का कहर पशुओं में लगातार बढ़ रहा है. रोज गोवंश की मौत हो रही है. वहीं इसको लेकर राजधानी के फुलेरा में नगर पालिका प्रशासन बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है. 

दरअसल लंपी संक्रमण से ग्रसित गायों की मौतें हो रही हैं, ऐसे में फुलेरा नगर पालिका इन गायों को खुले में डालकर महामारी को निमंत्रण दे रहा है. एक और जहां सरकार ने मृत गायों को वैज्ञानिक तरीके से दफनाने के आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने पति को सूझी खुराफात, पत्नी से अजीबोगरीब डिमांड रख करवा लिया यह काम, वीडियो वायरल

वहीं, फुलेरा में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां डंपिंग यार्ड में खुले में लंबी संक्रमण से मौत हुई गायों को डाला जा रहा है और इन गायों को जानवर नोच-नोच कर खा रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. 

ऐसे में पालिका प्रशासन की लापरवाही किसी महामारी का रूप ले सकती है और गायों के बाद यह बीमारी अन्य जानवरों में फैलने का खतरा बढ़ गया है.

Reporter- Amit Yadav

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

Trending news