NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 को लेकर बड़ी खबर, एनटीए ने बढ़ा दी आवेदन शुल्क, जनरल को 1700 और SC/ST को जमा करने होंगे 1000 रुपए
Advertisement

NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 को लेकर बड़ी खबर, एनटीए ने बढ़ा दी आवेदन शुल्क, जनरल को 1700 और SC/ST को जमा करने होंगे 1000 रुपए

NEET UG 2023: नीट यूजी का परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए एनटीए ने बड़ी खबर दी है. दरअसल जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी समेत सभी कटेगरियों की फीस बढ़ा दी गई है.एप्लीकेशन फीस बढ़ने से उम्मीदवारों की मुश्किलें थोड़ा बढ़ गई हैं.

NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 को लेकर बड़ी खबर, एनटीए ने बढ़ा दी आवेदन शुल्क, जनरल को 1700 और SC/ST को जमा करने होंगे 1000 रुपए

NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है, दरअसल ने एनटीए ने नोटिश जारी करते हुए आवेदन शुल्क में बढ़ी फीस की जानकारी दी है. फीस बढ़ने के बाद NEET UG 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म फिलअप करने वालें कैंडिडेट्स की जेब पर और भार बढ़ेगा.

आपको बता दें कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 6 अप्रैल, 2023 तक एक्सेप्ट किए जाएंगे. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 6 मार्च प्रारंभ हो चुकी है. एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस बढ़ने से उम्मीदवारों की मुश्किलें थोड़ा बढ़ गई हैं.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामान्य कोटे के कैंडिडेट्रस को 1700 रुपए आवेदन शुल्क देनी होगी. जबकि पिछले साल सिर्फ 1600 रुपए आवेदन शुल्क थी. वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूडी, थर्ड जेंडर को महज 1000 रुपए देना होगा. पिछले साल सिर्फ 900 रुपए शुल्क थी.आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.

देश के 485 शहरों में होंगे नीट यूजी के एग्जाम
 एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार हम सब जानते हैं कि नीट यूजी 2023 के एक्जाम 7 मई से शुरू होंगे.ये एक्जाम देश के 485 बड़े शहरों में आयोजित होंगे. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस BAMS,BSMS, BUMS,BHMS और अन्य कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा.

नीट क्वेश्चन पेपर में 200 प्रश्न होंगे और यह 3 घंटे 20 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. नीट 2023 की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक है.

इन भाषाओं में होगी परीक्षा: हिंदी,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य हैं.

Trending news