Rajasthan news: राजस्थान में सरकार ने बड़ी तैयारी की है, प्यास बुझाने के लिए राशि आवंटित कर दी है.गर्मियों के लिए PHED तैयार,13 अकाल प्रभावित समेत सभी जिलों को जल परिवहन के लिए 82.37 करोड आवंटित
Trending Photos
Rajasthan news: गर्मियों से पहले भजनलाल सरकार ने गांवों में जल परिवहन के लिए पेयजल पर बड़ी राहत दी है.वित्त विभाग ने सभी 50 जिलों के लिए जल परिवहन की राशि स्वीकृत कर दी है.समर कंटीजेंसी के लिए जलदाय विभाग कितना तैयार है,किन जिलों को कितना बजट गर्मियों के लिए आवंटित हुआ है,
राजस्थान में गर्मियां शुरू होते ही पेयजल का संकट बढ़ जाता है.खासकर 13 अलाक प्रभावित इलाकों में,जहां पीने के पानी के लिए एक एक बूंद की कीमत किसी अमृत से कम नहीं होती है.इसलिए अब भजनलाल सरकार ने गर्मियों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.
अकाल प्रभावित इलाकों के साथ सभी 50 जिलों के लिए 82 करोड 37 लाख का बजट वित्त विभाग ने मंजूर कर दिया है,ताकि गर्मियों ने गांव के लोगों की परेशानियां नहीं हो.वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर ग्रामीण केडी गुप्ता ने अप्रैल से अगस्त तक के लिए राशि आवंटित कर दी है.
नंबर रीजन राशि आवंटित
1. अजमेर 10.40 करोड़
2. भरतपुर 5.78 करोड़
3. बीकानेर 3.30 करोड
4. चूरू प्रोजेक्ट 2.92 करोड़
5. अलवर 3.24 करोड
6. जयपुर-1 9.19 करोड़
7. जयपुर-2 7.74 करोड़
8. जोधपुर- 1 8.43 करोड़
9. जोधपुर-2 1.56 करोड़
10. कोटा 5.22 करोड़
11. उदयपुर 18.36 करोड़
बाड़मेर,बालोतरा,जैसलमेर,जोधपुर ग्रामीण,दूदू जिले के ग्रामीण में सबसे ज्यादा अकाल प्रभावित इलाके है.यहां 25 प्रतिशत से ज्यादा ग्रामीण इलाकों को अकाल प्रभावित घोषित किया गया है.इसके अलावा 8 जिले ऐसे है जहां 25 प्रतिशत से कम अकाल प्रभावित इलाके है.जिसमें अजमेर,ब्यावर,नागौर,डूगरपुर,बीकानेर,चूरू,जोधपुर और फलौदी जिला शामिल है.सभी जिलों को राशि जिला कलक्टर की देखरखे में खर्च की जाएगी.