Trending Photos
PayTM CEO in Jaipur : PAYTM के CEO विजय शेखर शर्मा आज जयपुर पहुंचे. जयपुर में उन्होंने एक ब्लॉग्स की लॉन्चिंग की. आज से कुछ साल पहले नोटबंदी के बाद लोगों को लगने लगा कि लंबी कतारों में लगने से बेहतर है कि डिजिटल पेमेंट किया जाए ताकि लोगों को हर छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम या बैंक से पैसे निकालने की आवश्यकता न पड़े. ऐसे में सबके सामने एक विकल्प था Paytm. देश में डिजिटल क्रांति लाने वाले विजय शेखर शर्मा कोई और नहीं Paytm के CEO है.
गौरतलब है कि आज Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा जयपुर पहुंचे थे, जयपुर पहुंचने के साथ ही उन्होंने आज जेईसीआरसी फाउंडेशन में एक कर्तव्य पथ ब्लॉग्स की लॉन्चिंग की. Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने जी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि हमे अपने वैल्यूज को नहीं भूलना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए टेक्नोलॉजी के एज में फर्स्ट वर्ल्ड है, हमे भारत में रहकर ही बेहतर अपना और देश के विकास करना चाहिए नाकी विदेश जाकर.
#Jaipur Paytm के CEO विजय शेखर का जयपुर दौरा, कर्तव्य पथ ब्लाग्स का किया शुभारंभ@vijayshekhar @sachinZeeraj #RajasthanWithZee pic.twitter.com/551agKq1M0
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 26, 2023
PAYTM के CEO विजय शेखर शर्मा आज जयपुर में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने भव्य भारत फाउंडेशन के साथ मिलकर "कर्तव्य पथ ब्लॉग्स" का शुभारंभ किया. इसका भव्य लॉन्च फाउंडर और सीईओ, पेटीएम, विजय शेखर शर्मा ने किया. कर्तव्य पथ ब्लॉग्स बच्चों को लिटरेचर के माध्यम से स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप के गुण सिखाएगा. ये एक मंथली ब्लॉग्स सीरीज है जिसे देशभर के यूथ द्वारा लिखा और पढ़ा जाता है, ये मुख्य तौर पर गवर्नेंस और पॉलिसी की 10 थीम्स पर केंद्रित है, जिसमे एंटरप्रेन्योरशिप ग्रोथ, स्टार्टअप्स एंपावरमेंट को लेकर यूथ को शिक्षा प्रधान करता है.
PAYTM के CEO विजय शेखर शर्मा ने छात्रों से अपने संबोधन में कहा कि हम इस टेक्नोलॉजी के एज में फर्स्ट वर्ल्ड है, हमें भारत में रहकर ही बेहतर अपना और देश के विकास करना चाहिए, ना कि विदेश जाकर. उन्होंने बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि समय आ गया है कि अगर अमेरिका भारत के टैलेंट और बाज़ार को इस्तेमाल करना चाहता हैं तो वो हिन्दी सीखना शुरु कर दें. उन्होंने बताया कि डेवलप्ड कंट्री क्या होता है, जहां अवसर, बेसिक रिक्वायरमेंट्स अच्छे से मिले, उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपने वैल्यूज को नहीं भूलना चाहिए और उनका आदर करना चाहिए. हमे अपने पास्ट में नहीं बल्कि अपने भविष्य पर काम करना चाहिए.
रिपोर्ट-सचिन शर्मा
यह भी पढ़ेंः
एक ही दिन छूट जाएगी शराब पीने की आदत! इन आसान टिप्स को करें फॉलो
मेथी, अजवाइन और काला जीरा खाने से बॉडी को मिलेंगे हजारों फायदे